सोलन आएं, तो मुंह पर रख लें रूमाल

By: Jul 27th, 2018 12:05 am

सोलन -सोलन शहर में सफाई का दम भरने वाली नगर परिषद सोलन की कथनी व करनी में काफी अंतर है। बरसात के मौसम में जहां जलजनित बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ जाता है, वहीं शहर के अधिकांश भागों में फैली गंदगी इन बीमारियों को फैलाने में सहायक बन सकती हैं। ऐसे में शहर की गंदगी को बाहर निकालने वाले ड्रेनेज के आसपास फैली गंदगी इन बीमारियों को न्योता दे रही है। हालांकि नगर परिषद सोलन द्वारा शहर के माल रोड व अन्य स्थानों पर प्रतिदिन समय पर सफाई कर दी जाती है लेकिन शहर की नालियों से बाहर निकलने वाले ड्रेनेज व इसके आसपास के क्षेत्र की सुध नहीं ली जाती है। ऐसा ही कुछ नजारा आईटीआई सोलन के समीप रेलवे ट्रेक के सामने वाले नाले भी देखने को मिला है। यहां पर गंदगी का आलम कुछ ऐसा था कि यहां से गुजरने वाले लोगों को दुर्गंध के मारे अपने मुंह पर रूमाल रखकर निकलना पड़ता है। सोलन निवासी रमन सिंह, आशा कुमारी, प्रमोद चौहान, विमल कुमार, सुषमा देवी आदि का कहना है कि नगर परिषद को शहर के प्रमुख जगहों की साफ-सफाई का तो ध्यान रहता है, लेकिन शहर से निकलने वाली गंदगी के निकासी द्वारों के आसपास व अन्य क्षेत्रों की ओर ध्यान नहीं दिया जाता है। उन्होंने नप से मांग की है कि बरसात के मौसम व इस दौरान फैलने वाली बीमारियों की रोकथाम के लिए ऐसे स्थानों पर भी सफाई व्यवस्था दुरुस्त की जाए। उधर, इस बारे में नप सोलन के अध्यक्ष देवेंद्र ठाकुर ने कहा कि शहर के लोगों को भी सफाई के प्रति जागरूक होना पड़ेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App