स्कूल को जाने वाला रास्ता पानी-पानी, छात्र तंग 

By: Jul 14th, 2018 12:10 am

ऊना —नगर परिषद ऊना के अंतर्गत बैहली मोहल्ला में प्राथमिक स्कूल को जाने वाला रास्ता बारिश में खड्ड का रूप धारण कर लेता है। यहां पर बने नाले की सही निकासी नहीं होना इसका कारण माना जा रहा है। लेकिन इस समस्या को लेकर कोई भी गंभीर नहीं दिख रहा है। प्राथमिक स्कूल के साथ ही करीब दो दर्जन घरों को जाने वाले इस रास्ते से गुजरना राहगीरों के लिए किसी समस्या से कम नहीं है। बरसात के मौसम में तो यह रास्ता हादसे का कारण भी बन सकता है। खासकर यहां से स्कूली बच्चों का गुजरना होता है, ऐसे में कभी बड़ा हादसा हो सकता है। कई बार तो भारी बारिश होने पर यहां पर खड्ड का रूप धारण कर चुके नाले को क्रॉस करना  स्कूली बच्चों के साथ ही राहगीरों के लिए भी परेशानी भरा है। स्थानीय निवासी राकेश कुमार, तिलकराज, मनोहर लाल, सुच्चा सिंह, स्वरूप सिंह, रंजीत सिंह, निक्कू राम, पप्पू का कहना है कि इस समस्या को लेकर कोई भी उचित कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नगर परिषद को भी इस समस्या को अवगत करवाया गया है, लेकिन इस समस्या के समाधान के लिए उचित कदम नहीं उठ रहे हैं। उन्होंने कहा कि नगर परिषद की ओर से यहां पर नाला बना दिया गया है। इसकी गहराई भी करीब पांच से छह फुट तक है, लेकिन यहां पर ही काम खत्म दिया गया है। इससे इस नाले के साथ ही गुजरने वाला यहा रास्ता बारिश के समय खड्ड का रूप धारण कर लेता है। जबकि नाले की निकासी के लिए उचित कदम उठाए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि नाले का यह पानी खेतों में भी घुस जाता है। इससे लोगों की फसलों को भी नुकसान होता है। उन्होंने नगर परिषद से आग्रह किया है कि इस ओर उचित कदम उठाए जाएं, ताकि लोगों को समस्या नहीं झेलनी पड़े।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App