स्कूल प्रशासन की लापरवाही

By: Jul 12th, 2018 12:05 am

लता शर्मा, कांगड़ा

हाल ही में देश की राजधानी दिल्ली में एक शर्मनाक घटना सामने आई है जहां एक स्कूल में 50 बच्चियों को फीस नहीं देने के कारण बेसमेंट में बंद कर दिया गया। यह मामला दिल्ली के चांदनी चौक इलाके के राबिया गर्ल्स पब्लिक स्कूल का है। दरअसल इसके पीछे कारण बताया जा रहा है कि उनके पेरेंट्स ने स्कूल फीस जमा नहीं की थी। इस स्कूल में बच्चियों को 4 से 5 घंटे तक स्कूल में बंद रखा गया और खाने-पीने को भी कुछ नहीं दिया गया। गौरतलब है कि एक स्कूल जिसे मंदिर का दर्जा दिया जाता है, वहां पर नन्हे बच्चों के साथ ऐसा बर्ताव कोई किस कद्र कर सकता है। इससे तो बच्चों को लोग स्कूल भेजना ही बंद कर देंगे। अगर बच्चे स्कूल में जेल के कैदियों की तरह बंद रहेंगे, तो जरा सोचिए उन बच्चों के मानसिक संतुलन पर किस तरह का असर होगा। क्या फीस नहीं दे पाने की इतनी बड़ी सजा होनी चाहिए कि बच्चों को भूखे-प्यासे और बिना पंखे के गर्मी में इतनी देर रखा जाए। इसमें स्कूल प्रशासन की लापरवाही साफ नजर आ रही है। एक तरफ तो प्राइवेट स्कूल शिक्षा के नाम पर इतनी ज्यादा फीस लेते हैं और दूसरी ओर इस तरह की हरकतें करते हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App