स्टाफ न भरा, तो करेंगे आंदोलन

By: Jul 27th, 2018 12:05 am

 मैहला —अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लिल्ह इकाई की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता इकाई अध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनिल शर्मा ने की। बैठक में महाविद्यालय की विभिन्न समस्याओं पर गहन चिंतन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए अनिल शर्मा ने बताया कि जब से महाविद्यालय खुला है तब से यहां समस्याओं का अंबार लगा हुआ है।  तीन वर्ष बाद भी महाविद्यालय के पास न तो अपना भवन है और न ही संपूर्ण स्टाफ । उन्होंने बताया कि महाविद्यालय में लगभग 110 छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। मगर स्टाफ  की कमी के च ते उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है।  करीब 60 विद्यार्थी पिछले दो वर्षों से राजनीति विषय की शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, लेकिन आज दिन तक वे बिना प्रवक्ता के ही शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।  ऐसे में उन्हें अब अपने भविष्य की चिंता सताने लगी है। इसके अतिरिक्त महाविद्यालय में वाणिज्य व संगीत के पद भी रिक्त चल रहे हैं।  उन्होंने मांग की है कि जल्द से जल्द रिक्त पदों को भरा जाए अन्यथा विद्यार्थी परिषद समस्त छात्र समुदाय एवं उनके अभिभावकों के साथ उग्र आंदोलन करेगी।  बैठक में अध्यक्ष नरेश वर्मा, उपाध्यक्ष केवल वर्मा, छात्रा प्रमुख प्रियंका, सह सचिव रजत ठाकुर, प्रेस सचिव मनीष जरयाल, सनी, काजल, रीता, पूजा व शिवाली सहित कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App