स्पीति को सब्जी मंडी जल्द

By: Jul 15th, 2018 12:05 am

रिकांगपिओ – स्पिति घाटी में शीघ्र ही सब्जी मंडी की स्थापना की जाएगी जिससे  स्पीति घाटी के किसानों को अपनी सब्जियां बेचने के लिए सुविधा होगी। यह घोषणा कृषि , जनजातीय विकास एवं सूचना  प्रौद्योगिकी मंत्री  डा. राम लाल मार्कंडेय ने अपने चार दिवसीय स्पीति घाटी के प्रवास के दौरान ग्राम पंचायत धनकर के गांव माने में जनसभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने किसानों को विभिन्न प्रकार की सब्जियों को उगाने का आह्वान किया तथा किसानों को फसल चक्र अपनाने का भी आह्वान किया, ताकि किसान कम भूमि में अधिक फसलों की पैदावार करके अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत कर सकें। इसके अतिरिक्त उन्होंने माने गांव में एक करोड़ 26 लाख रुपए की अनुमानित बहाव सिंचाई योजना का शिलान्यास किया। इस योजना के शुरू होने पर लगभग 68 परिवार लाभान्वित होंगे तथा 2500 बीघा भूमि में सिंचाई की सुविधा होगी। इसके पश्चात मार्कंडेय ने ग्राम पंचायत ताबो में 37 लाख रुपए की अनुमानित बहाव सिंचाई योजना का शिलान्यास किया। इस योजना के शुरू होने से गांव के लगभग 63 परिवारों की 17 हेक्टेयर भूमि में सिंचाई की सुविधा होगी। अपने काजा प्रवास के दौरान उन्होंने लांगचा, हिक्मि,कोमिक तथा डेमूल आदि पंचायतों का दौरा भी किया तथा लोगों की समस्याएं भी सुनीं । उन्होंने कोमिक में एक करोड़ 20 लाख की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया तथा कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त मंत्री ने डेमूल के महिला मंडल को भवन निर्माण के लिए पांच लाख रुपए देने की भी घोषणा की। इस अवसर पर एडीसी काजा डा. विक्रम नेगी, डीएफओ राजीव शर्मा, एसडीएम काजा जीवन नेगी, एक्सईएन आईपीएच मनोज नेगी, बीडी ओगोपी चंद पाठक, जिला परिषद सदस्य एवं जनजातीय सलाहकार समिति सदस्य लोबजंग बोद्ध सगनम तथा राजेंद्र बोद्ध, ग्राम पंचायत प्रधान ताबो डेचिन आंगमों, पंचायत प्रधान धनकर छोतन चांगमों, पंचायत प्रधान लांगचा शेर सिंह, पंचायत प्रधान डेमूल पदमा भूटित आदि उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App