स्पोर्ट्स सेंटर-खिलाडि़यों को एडॉप्ट करेगी सरकार

By: Jul 16th, 2018 12:04 am

धर्मशाला— अब हिमाचल के खिलाड़ी ओलंपिक की बेहतर तैयारी कर सकेंगे। देश भर के बेस्ट खेल सेंटरों और खिलाडि़यों को केंद्र सरकार एडॉप्ट करेगी। खेलो इंडिया योजना के तहत चयनित होने पर खेल सेंटरों और खिलाडि़यों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। पहली बार बड़े स्तर पर खिलाडि़यों को तैयार करने की योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुरू की है। इसके लिए खेलो इंडिया योजना में चयन प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। योजना के तहत हिमाचल प्रदेश के खेल संस्थानों ने भी खेलो इंडिया में चयन के लिए आवेदन कर दिया है। केंद्र सरकार द्वारा देश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई खेलो इंडिया योजना के तहत ओलंपिक तैयारी के लिए स्कॉलरशिप के लिए चयनित खिलाडि़यों के साथ ही अब बेहतरीन खेल संस्थानों और खिलाडि़यों का भी चयन किया जाएगा। खेलो इंडिया स्कॉलरशिप के तहत चयनित होने वाले देश के जूनियर खिलाडि़यों को आगामी आठ वर्षों, जिसमें ओलंपिक 2024 और 2028 की तैयारी करने के लिए 40-40 लाख प्रदान किए जाएंगे। इसके साथ ही अब देश के बेहतरीन संस्थानों को भी खेलो इंडिया में चयनित कर अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं प्रदान किए जाने की तैयारी केंद्र खेल मंत्रालय ने कर ली है। योजना के तहत देश भर में बेहतरीन संस्थानों को खेलो इंडिया में चयन होने के लिए आवेदन करने के निर्देश दिए गए हैं। इसमें ऐसे खेल संस्थानों का चयन किया जाएगा, जो पिछले कई वर्षों से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाडि़यों को तैयार कर रहे हैं। साथ ही खिलाडि़यो को बेहतरीन इन्फास्ट्रक्चर और प्रशिक्षण प्रदान उच्च तकनीक के माध्यम से की जा रही हो। ऐसे संस्थान को खेलो इंडिया में चयन होने के बाद केंद्र सरकार द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएं, प्रशिक्षण और ओलंपिक तैयारियों पर फोक्स किया जाएगा। उधर, भारतीय खेल प्राधिकरण केंद्र धर्मशाला के एथलेटिक्स कोच केएस पटियाल ने बताया कि खेलों इंडिया योजना में संस्थान के चयन होने पर बेहतरीन सुविधाओं के साथ खिलाडि़यों को तैयारियां करने का मौका मिल पाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App