स्वच्छता रैली में पढ़ाया ट्रैफिक रूल्ज का पाठ

By: Jul 29th, 2018 12:05 am

दियोटसिद्ध -स्वच्छता जागरूकता को लेकर चले ‘दिव्य हिमाचल’ की रैली ने दियोटसिद्ध में यातायात प्रबंधों की पोल खोल दी। लोअर बाजार में जैसे ही रैली ने चैकपोस्ट क्रास की ट्रिप्पल राइडिंग के मामले सामने आ गए। नाबालिग ट्रिप्पल राइडिंग करते पकड़े गए। इनके पास हेल्मेट तक नहीं था। उपायुक्त हमीरपुर डा. ऋचा वर्मा ने स्वयं वाहनों को सड़क के बीचोंबीच रोक लिया। इसके बाद पूछताछ शुरू हुआ। जांच में उनके पास पूरे दस्तावेज भी नहीं मिले। उपायुक्त की कार्रवाई होता देख साथ चल रहे पुलिस जवानों के हाथ पांव फूल गए। उन्होंने इस मार्ग से बिना हेल्मेट आने वाले हरेक वाहन को रोक लिया। कई वाहनों की आरसी जब्त की गई है। वहीं, ट्रिप्पल राइडिंग पर श्रद्धालुओं के चालान किए गए हैं। हैरानी की बात है कि यह श्रद्धालु ट्रिप्पल राइडिंग कर चैक पोस्ट क्रास करने के बाद ही मंदिर परिसर की मेन सड़क में प्रवेश करते हैं। आखिर चैक पोस्ट पर ही उनकी चेकिंग क्यों नहीं होती। यह एक बड़ा सवाल बना हुआ है। उपायुक्त के पुलिस प्रबंधन को दो टूक निर्देश जारी किए हैं कि यातायात नियमों की उल्लंघना बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं होगी। इसके लिए पुलिस पहरा सख्त करे। उपायुक्त के निर्देशों के बाद अब मंदिर में यातायात नियमों की सख्ती से पालना होगी। व्यापारियों ने बताया कि शनिवार व रविवार को लोअर बाजार से अप्पर बाजार रास्ते पर वाहनों की आवाजाही बंद है, जबकि रैली के दौरान दर्जनों वाहन यहां से गुजर गए। इसका कारण भी उपायुक्त ने बड़सर एसडीएम से पूछा। एसडीएम ने पुलिस को सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं। रैली के दौरान कई अव्यवस्थाएं उजागर हो गईं। शनिवार व रविवार को इस मार्ग से वाहनों के प्रतिबंध के बाद गुजरने से व्यापार मंडल खासा नाराज है। व्यापार मंडल ने भी इन दो दिनों में वाहनों की आवाजाही पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाने का आग्रह किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App