हड़ताल की आड़ में रोकी शराब से लदी पिकअप

By: Jul 28th, 2018 12:07 am

बीबीएन – औद्योगिक कस्बे नालागढ़ के तहत गोलजमाला में हड़ताल की आड़ में शराब से लदी पिकअप गाड़ी को जबरन रोकने और हड़ताली आपरेटरों द्वारा शराब की पेटियां तोड़ने का मामला प्रकाश में आया है। इस घटना के बाद से बीबीएन क्षेत्र के उद्यमी सहमे हुए है और मुख्यमंत्री व डीजीपी से सुरक्षा की गुहार लगाई है। उद्यमियों का कहना है कि हड़ताल के नाम पर तोड़फोड़ कर माहौल बिगाड़ने का काम किया जा रहा है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर धारा 341,147,427 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना में शुभम पुत्र होशियार सिंह निवासी गांव डोलबाग जिला होशियारपुर ने शिकायत दर्ज करवाई की गुरुवार की रात को यह पिकअप गाड़ी नंबर  (एचपी72 सी-1449) जो आर आर बोटरलर उद्योग की गाड़ी है ,गोलजमाला से 201 पेटी शराब लोड करके परमिट के साथ चंबा जा रहा था तो करीब 8ः 30 बजे एनएच पर 15-20 लोगों ने गाड़ी को रोका और कहा कि 20 तारीख से ट्रक यूनियन में हड़ताल है, इसलिए यह गाड़ी नहीं जा सकती। शिकायतकर्ता के मुताबिक इसके बाद इसकी गाड़ी को गोलजमाला में फैक्टरी के बाहर खड़ी करके 8-10 लोगों ने गाड़ी में रखी शराब को बाहर फेंक दिया और करीब 100 पेट्टी शराब तोड़ डाली। गाड़ी चालक के अनुसार उन लोगों ने इसकी गाड़ी का परमिट व कागजात भी अपने पास रख लिए है। एसपी बद्दी रानी बिंदु सचदेवा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App