हमीरपुर कालेज में 40 यूनिट खून जुटाया

By: Jul 29th, 2018 12:05 am

हमीरपुर –नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्मारक राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर में शनिवार को वनस्पति विज्ञान के प्राध्यापक डा. अजीत अग्निहोत्री की प्रथम पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। रक्तदान शिविर में छात्रों व प्राध्यापकों ने 40 से अधिक यूनिट रक्तदान किया। महाविद्यालय और स्व. अग्निहोत्री के परिजनों द्वारा इस शिविर का संयुक्त आयोजन किया गया। इस मौके पर नादौन के पूर्व विधायक विजय अग्निहोत्री विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विजय अग्निहोत्री ने स्व. अजीत अग्निहोत्री के साथ अपनी पुरानी यादें साझा की। उन्होंने सुझाव दिया कि डा. अग्निहोत्री की स्मृति में किसी स्थायी यादगार का निर्माण किया जाए। प्राचार्य डा. हरदेव सिंह जम्वाल, सेवानिवृत्त प्राध्यापक प्रो. जेपी अग्निहोत्री और डा. अग्निहोत्री के परिजन रवि शर्मा ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। विजय अग्निहोत्री व प्राचार्य डा. जम्वाल ने रक्तदानियों प्रो. सुदेश जम्वाल, डा. पवन वर्मा, प्रो. बोविंद्र कटोच, प्रो. विपिन पाल, लिपित दलेर सिंह भरमौरिया, छात्रों अवनीश शर्मा, ममता, प्रिया शर्मा, बेबी शर्मा, संजीव कुमार, ऋचा, शैलजा, गौरव ठाकुर, शिवानी धीमान, प्रियंका ठाकुर, अंकिता कुमारी, मंजू कुमारी, ज्योति देवी, हिमानी कौशिक, अपूर्व शर्मा, मंजुु, प्रिया, ज्योति कुमारी, स्वाति, शालिनी, नित्या, शिवानी, ज्योति, शकुंतला देवी, चमन लाल, साहिल भाटिया, गुलशन, रीजुल कुमार, निशा दीवान, शालू, अंशुल अग्निहोत्री, अक्षय कुमार, नवीन कुमार, अंकुश, कामिनी, नवीन कुमार को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर हमीरपुर नगर परिषद की अध्यक्षा सुलोचना देवी, उपप्राचार्य प्रो. रीटा शर्मा, कार्यक्रम के प्रभारी प्रो. सुरेंद्र ठाकुर, डा. रजनीश गौतम, सुरेश शर्मा, डा. उत्तम चंद, प्रो. बोविंद्र कटोच, प्रो. लवली राणा, प्रो. अंजना कुमारी, प्रो. बासु देव व प्रो. शैली पारुल सहित महाविद्यालय का शिक्षण व गैर शिक्षण समुदाय उपस्थित रहा।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App