हमीरपुर की चंचल मिसेज हिमाचल-2018

By: Jul 22nd, 2018 12:12 am

शिमला के गेयटी थियेटर में ग्रैंड फिनाले; डा. वंदना फर्स्ट, सपना सेकेंड रनरअप

शिमला — ‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ के मेगा इवेंट मिसेज हिमाचल-2018 के ताज पर हमीरपुर की चंचल कांगो ने कब्जा जमाया है। मिसेज हिमाचल-2018 के ग्रैंड फिनाले में ब्यूटी विद ब्रेन की परीक्षा में चंचल ने सबको पछाड़ते हुए ताज अपने नाम किया। शिमला की डा. वंदना ठाकुर फर्स्ट रनरअप रही, जबकि धर्मशाला की सपना शर्मा को सेकेंड रनरअप चुना गया। शिमला के ऐतिहासिक गेयटी थियेटर के सभागार में शुक्रवार देर रात तक चले ग्रैंड फिनाले में मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी डा. साधना ठाकुर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर,‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ के सीएमडी भानु धमीजा, प्रधान संपादक अनिल सोनी व प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में चंचल कांगो को ताज पहनाया। सिर पर ताज सजते ही चंचल की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा, वहीं तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा सभागार गूंज उठा। इसके पश्चात फर्स्ट रनरअप डा. वंदना ठाकुर व सेकेंड रनरअप सपना शर्मा को भी ताज पहना कर सम्मानित किया गया। इससे पहले अनामिका को फेस ऑफ हिमाचल व वंदना कपूर को पब्लिक च्वाइस अवार्ड से नवाजा गया। इसके अलावा टॉप-21 फाइनलिस्टों में ग्रूमिंग सेशन के दौरान टाइटल जीतने वाली प्रतिभागियों को सेलिब्रिटी जज मिसेज इंडिया ग्लोब बीर कौर ढिल्लों ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। सेमीफाइनल राउंड तक पहुंचने वाली प्रतिभागियों को भी ग्रैंड फिनाले में स्मृति चिन्हित देकर सम्मान से नवाजा गया। सेलिब्रिटी जज मिसेज इंडिया ग्लोब बीर कौर ढिल्लों, एचएएस अधिकारी ज्योति राणा, मिसेज इंडिया फाइनलिस्ट व फैशन ग्रूमर अनुजा ठक्कर और समाचार संपादक संजय अवस्थी ने सौंदर्य व व्यक्तित्व विकास की परख कर टॉप-21 फाइनलिस्टों में से विजेता को चुना। ग्रैंड फिनाले में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाली महिलाओं को भी सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विभिन्न विभूतियों को नारी शक्ति सम्मान से पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में हिमाचली कलाकार डा. मदन झाल्टा, लोकेंद्र राठौर, चूड़ेश्वर कला संगम ग्रुप व वर्षा कटोच ने शानदार प्रस्तुति पेश कर खूब रंग जमाया। श्रुति गुप्ता ने कथक की प्रस्तुति पेश की। ग्रैंड फिनाले में मंच का संचालन एंकर जयंत ने किया। उन्होंने शायरी व जोक्स पेश कर सभागार में उपस्थित दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App