हरिपुर कालेज में गरजी एसएफआई

By: Jul 14th, 2018 12:10 am

स्टाफ न होने पर आगबबूला हुई इकाई, पीने के पानी को भी तरस रहे स्टूडेंट

आनी —आनी के हरिपुर स्थित डिग्री कालेज में एसएफआई इकाई आनी द्वारा छात्रों की मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया। इस धरने में जिला शिमला के सचिव दिनित देंटा, जिला उपाध्यक्ष विक्रम राज मौजूद रहे। इस मौके पर कामरेड राहुल ने कहा कि महाविद्यालय में खाली पडे़ पदों से छात्रों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और  महाविद्यालय में पानी के लिए भी तरसना पड़ रहा है। महाविद्यालय में वर्तमान में पांच से छह सौ छात्र अध्ययनरत हैं। ऐसे में पीने के लिए पानी न होने से काफी परेशानी हो रही है। वहीं जिला उपाध्यक्ष विक्रम राज ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा रूसा में अटपटे बदलाव किए जा रहे है, जिसका छात्रों पर गहरा प्रभाव पड़ रहा है। इकाई ने मांग की है कि महाविद्यालय के खाली पड़े पदों को जल्द भरा जाए। महाविद्यालय में पीने के पानी का भी उचित प्रबंध किया जाए। रूसा के तहत री-इवेल्यूएशन की सुविधा दी जाए। कालेज में लिंग संवेदनशील कमेटी का निर्माण किया जाए। हरिपुर व निगान में वर्षा शालिका का निर्माण किया जाए और एक पुलिस कर्मी को तैनात किया जाए। कालेज में बस पास काउंटर खोला जाए और एक अतिरिक बस लगाई जाए। इकाई ने चेताया कि अगर इन मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं की तो एसएफआई छात्रों को लामबंद करते हुए उग्र आंदोलन करेगी। धरने में जिला शिमला के सचिव दिनित देंटा, जिला उपाध्यक्ष विक्रम राज, इकाई अध्यक्ष सन्नी लवली, इकाई सचिव भागे राम के अलावा श्याम लाल, रीना, मोनू, चेतना, तिजेंद्र, अंजू, मंजू, दीपा, प्रियंका, शब्बू, बबीता, प्रेम सिंह, सर्वदयाल, गुड्डू राम, शशिकांत, सुनील, विक्की, राहुल, सतपाल, वेदप्रकाश, डोला सिंह, अशोक, अंकुश, सनी आदि मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App