हिमाचली मैराथनर सुनील टॉप-10 में

By: Jul 25th, 2018 12:07 am

संगड़ाह  – दुनिया की सबसे मुश्किल दौड़ कही जाने वाली डेथ वैली रन में हिमाचली धावक सुनील शर्मा मंगलवार को पहले दिन 4.55 मील प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़े। शुरुआती दौर में वह टॉप-10 मैराथनर में शामिल रहे। मंगलवार को सुनील शर्मा करीब 40 मील की दूरी कर चुके थे। 48 घंटे की इस मैराथन में उन्हें अभी 95 मील और भागना है। बेड वाटर नामक स्थान से शुरू होने वाली यह मैराथन डेथ वैली के जंगल तक पहुंच चुकी थी। अंकल सैम की धरती पर होने वाली इस रन के लिए पहली बार चयनित सुनील शर्मा को स्पांसरशिप देने वाली शुगलू कंपनी के एमडी एलडी शर्मा के अनुसार पहले दिन सुनील शर्मा के बेहतर प्रदर्शन से कंपनी से जुड़े लोगों में भारी उत्साह है। मैराथन के पहले सुनील शर्मा, उनके क्रू मेंबर तथा बेड वाटर के रेस डायरेक्टर क्रिस कास्टमैन द्वारा केंद्रीय कारागार नाहन के कैदियों द्वारा तैयार की गई टोपियां पहना जाना भी चर्चाओं में रहा। यूएसए के मिनेसोटा राज्य के सबसे बड़े शहर मिनियापोलिस में सुनील संगड़ाह से संबंध रखने वाले एक परिवार के घर बतौर मेहमान रहे, जहां उन्होंने एक सप्ताह तक प्रतिदिन औसतन दस घंटे बेड वाटर रन के लिए अभ्यास किया। डेथ वैली रन में हिमाचली सुनील अकेले भारतीय प्रतिभागी बताए जा रहे हैं। 25 जुलाई तक चलेन वाली डेथ वैली रन में उत्कृष्ट प्रदर्शन सुनील का इस साल का मुख्य लक्ष्य है। 48 घंटे तक चलने वाली 135 मील की इस मैराथन को दुनिया के चुनिंदा मैराथनर ही भाग ले सकते हैं। सुनील, उनके प्रशंसकों व परिजनों को यूएसए में होने वाली डेथ वैली रन में उनकी कामयाबी की पूरी उम्मीद है।

डेथ वैली रन दुनिया की सबसे मुश्किल दौड़

डेथ वैली रन को दुनिया की सबसे मुश्किल मैराथन इसलिए कहा जाता है, क्योंकि समुद्र तल के साथ मौजूद बैड वाटर नामक जगह से शुरू होने वाली इस दौड़ के लिए डेथ वैली के खतरनाक बिहड़ से गुजरना पड़ता है। इस दौरान न्यूनतम तापमान माइनस चार डिग्री व अधिकतम 50 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहता है। रन के समापन के बाद आगामी 28 जुलाई को सुनील स्वदेश रवाना होंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App