हिमाचल के चार मैदानों में क्रिकेट मुकाबले

By: Jul 22nd, 2018 12:04 am

बीसीसीआई ने जारी किया 2018-19 का शेड्यूल, देशभर में होंगे 2017 घरेलू मुकाबले

धर्मशाला— भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 2018-19 सत्र में आयोजित होने वाले घरेलू क्रिकेट प्रतियोगिताओं का शेडयूल जारी कर दिया है। इस वर्ष विभिन्न प्रतियोगिताओं में घरेलू सत्र महिला व पुरुष क्रिकेट में कुल 2017 घरेलू क्रिकेट के मैच खेले जाएंगे।  इनमें से कई मैच हिमाचल में भी खेले जाएंगे। इससे प्रदेश के चारों स्टेडिमों को मेजबानी का मौका मिलेगा। बीसीसीआई द्वारा जारी शेड्यूल में इस सत्र का पहला मैच महिला क्रिकेट का टी-20 चैलेंजर ट्रॉफी प्रतियोगिता के रूप में 13 अगस्त को खेला जाएगा। सीनियर पुरुषों की प्रतियोगिता दलीप ट्राफी से शुरू होगा, यह प्रतियोगिता 17 अगस्त से 8 सितंबर तक खेली जाएगी। इसके बाद विजय हजारे ट्रॉफी 19 सितंबर से 10 अक्तूबर तक होगी। जिसमें देश भर के विभिन्न राज्यों की टीमों में 160 मैच खेले जाएगें। इसके बाद देवधर ट्रॉफी 23 अक्तूबर से 27 अक्टूबर तक एक दिवसीय प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इसके बाद देश भर में पहली नवंबर से प्रतिष्ठित रणजी ट्रॉफी का शुभारंभ किया जाएगा।  रणजी के लीग चरणों में कुल 153 मैच खेले जाएगें, इसी प्रतियोगिता में नॉक-आउट चरणों में सात मैच होने बाद यह प्रतियोगिता छह फरवरी 2019 को समाप्त हो जाएगी। इसके बाद ईरानी ट्रॉफी और घरेलू टी-20 लीग सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी  आयोजित की जाएगी। टी-20 टूर्नामेंट 11 फरवरी से 14 मार्च तक वरिष्ठ पुरुषों 141 मैच खेले जाएगें। बीसीसीआई के अंतर्गत सभी वर्गों में 25 प्रतियोगिताएं होगी। जिसमें सीनियर मैन प्लोयरों की सात, अंडर 23 पुरुषों की तीन, कालेज में प्रशिक्षु खिलाडि़यों के लिए पुरुष इंटर युनिवर्सिटी, अंडर 19 के दो और अंडर 16 टीमों के लिए एक राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।

इस साल नौ नई टीमें शामिल

अरुणाचल प्रदेश, बिहार, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, पुडुचेरी, सिक्किम और उत्तराखंड इस सीजन में रणजी ट्रॉफी के प्लेट समूह में 9 नई टीमों को शामिल किया गया है। इससे इस साल टूर्नामेंट में 37 टीमें प्रतिस्पर्धा कर रही हैं। वे एक दिवसीय और घरेलू टी -20 लीग का हिस्सा भी होंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App