हिमालयन इंस्टीच्यूट में फैकल्टी डिवेलपमेंट प्रोग्राम शुरू

By: Jul 29th, 2018 12:05 am

कालाअंब —हिमालयन गु्रप ऑफ प्रोफेशनल इंस्टीच्यूट कालाअंब में पांच दिवसीय फैकल्टी डिवेलपमेंट प्रोग्राम का शुभारंभ हुआ। यह प्रोग्राम  हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर के सौजन्य में टीईक्यूआईपी स्कीम के अंतर्गत, जो कि टेक्नीकल कालेज में एजुकेशन की क्वालिटी को इंप्रूव करने के लिए यह प्रोग्राम आयोजित किया गया, जिसका विषय रिसर्च मैथोलॉजी था। इस अवसर पर प्रोफेशन पंजाब इंजीनियरिंग कालेज चंडीगढ़ के प्रो. अखिलेश माने बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए। उन्होंने सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। हिमालयन गु्रप के अकादमिक डीन डा. एके गर्ग द्वारा मुख्यातिथि का बुके देकर स्वागत किया गया। मुख्यातिथि ने रिसर्च मैथोडोलॉजी टेक्नोलॉजी एंड डिजाइन ऑफ एक्सपेरिमेंटस पर अपने विचार रखे। द्वितीय सेशन  में आत्मा नंद जैन इंस्टीच्यूट ऑफ मैनेजमेंट एवं टेक्नोलॉजी अंबाला में डायरेक्टर कम प्रोफेशन डा. एससी अग्रवाल उपस्थित हुए। उन्होंने एसएसपीएस पर अपने विचार फैकल्टी मेंबर्स से शेयर किए। हिमालयन गु्रप के डीन अकादमिक डा. एसके गर्ग ने बताया कि इस प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य तकनीकी तथा प्रोफेशनल शिक्षा में गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए आयोजित किया। कार्यक्रम के को-आर्डिनेटर मेकेनिकल विभागाध्यक्ष विशाल शर्मा एवं सिविल विभागाध्यक्ष  अरुण गोयल थे। हिमालयन गु्रप के चेयरमैन रजनीश बंसल ने कहा कि शिक्षा से जुड़े सभी फैकल्टी मेंबर्स के लिए नवीनतम तकनीकों एवं तरीकों से अवगत करवाना अतिआवश्यक है। वाइस चेयरमैन विकास बंसल ने कहा कि इस प्रतियोगिता के युग में कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए निरंतर नई तकनीकों से जड़े रहना अतिआवश्यक है। विद्यार्थियों एवं फैकल्टी मेंबर्स को तकनीकी शिक्षा में ओर अधिक उन्नत्ति करने के लिए कालेज प्रशासन वचनबद्ध है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App