हियुण के विजय कुमार बने सहायक प्रोफेसर

By: Jul 28th, 2018 12:05 am

टीहरा – ग्राम पंचायत तनिहार के गांव हियुण के विजय कुमार पुत्र हाकम चंद ने सहायक प्रोफेसर कालेज कैडर की वाणिज्य संकाय की परीक्षा उत्तीर्ण कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। हाल ही में लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित इस परीक्षा में विजय कुमार ने मैरिट में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। उनकी इस उपलब्धि पर जहां समूचा क्षेत्र गौरवान्वित हुआ है, वहीं इनके परिवार में खुशी का माहौल है। विजय कुमार की पूरी पढ़ाई सरकारी स्कूलों में हुई। उन्होंने प्राथमिक शिक्षा हियुण एवं माध्यमिक व उच्च शिक्षा नलयाणा व जमा दो की परीक्षा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टीहरा से उत्तीर्ण करने के बाद नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेमोरियल कालेज हमीरपुर से बीकॉम की। परीक्षा पास करने के बाद प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला से एमकॉम की परीक्षा पास की । राजकीय कालेज धर्मशाला से बीएड व शिमला से एमफिल की। विजय कुमार चार बार नेट व एक बार सेट पास कर चुके हैं। वर्तमान में विजय कुमार विश्वविद्यालय रीजनल सेंटर धर्मशाला में गेस्ट फैकल्टी के तौर पर असिस्टेंट प्रोफेसर कार्यरत हैं। इनके पिता हाकम चंद अपना कारोबार करते हैं, जबकि माता बबली देवी गृहिणी हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App