हेलिटैक्सी-जॉय राइडिंग को 11 कंपनियां तैयार

By: Jul 28th, 2018 12:06 am

अगस्त के पहले हफ्ते आवेदनकर्ता फर्मों से होगी राज्य सरकार की बैठक

शिमला— प्रदेश में हेलिटैक्सी और जॉय राइडिंग सेवाओं के लिए 11 हवाई कंपनियां तैयार हैं। इन कंपनियों ने राज्य सरकार के निर्धारित मापदंडों के अनुसार अपनी सेवाएं देने का दावा प्रस्तुत किया है। हिमाचल सरकार ने 25 जुलाई तक  इसके लिए आवेदन मांगे थे। इस आधार पर पवन हंस एयरवेज, इंडजेट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, स्काईवन एयरवेज प्रा. लि., गिरिक एयर प्रा. लि., पिनाकल एयर प्रा. लि., सुमित एविएशन प्रा. लि., संमान एसिएशन ट्रांसपोर्टेशन, सुप्रीम एविएशन, चार्टर एयरक्राफ्ट सर्विसेज, एवीवी स्काईशटल प्रा. लि. (माई स्काई हॉपर) और सेकसंज एयर सर्विसेज प्रा. लि. ने हिमाचल में सेवाएं देने के लिए आवेदन किया है। इस आधार पर राज्य सरकार ने अगस्त के पहले सप्ताह इन सभी हवाई कंपनियों के साथ बैठक करने का निर्णय लिया है। मुख्य सचिव विनीत चौधरी की अध्यक्षता में प्रस्तावित बैठक में पर्यटन एवं उड्डयन मंत्रालय के अतिरिक्त मुख्य सचिव रामसुभग सिंह सहित संबंधित विभागों के उच्चाधिकारी हिस्सा लेंगे। इस आधार पर फाइनल रिपोर्ट मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को सौंपी जाएगी। राज्य सरकार ने हिमाचल के आधा दर्जन पर्यटन स्थलों को जॉय राइडिंग सुविधा से जोड़ने का निर्णय लिया है। पहले चरण में धर्मशाला और मनाली का चयन किया गया है। इसके अलावा जनजातीय क्षेत्रों की उड़ानों के साथ-साथ हिमाचल सरकार कॉमर्शियल उड़ानें भी शुरू कर रही है। इस उद्देश्य से हेलिटैक्सी के लिए देश-विदेश की कंपनियों को न्योता दिया गया है।

* पहले चरण में मनाली-रोहतांग और धर्मशाला-त्रियूंड के बीच जॉय राइडिंग सेवा आरंभ होगी। इसके लिए न्यूनतम हवाई किराया निर्धारित करने का प्रयास है। अगले चरण में दूसरे पर्यटन स्थलों को इस सेवा से जोड़ने का प्रयास है। इसी तर्ज पर हेलिटैक्सी सेवा भी सितंबर में शुरू होगी

विनीत चौधरी, मुख्य सचिव

* कुल 11 हवाई कंपनियों ने जॉय राइडिंग और हेलिटैक्सी सेवा के लिए सहमति जताई है। अगस्त के पहले सप्ताह उच्च स्तरीय बैठक कर सभी कंपनियों से रिक्वेस्ट फॉर प्रोपोजल ली जाएगी। माननीय मुख्यमंत्री ने सितंबर में यह सेवा आरंभ करने की डेडलाइन दी है

रामसुभग सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App