होटल छोड़ तंबुओं में रात गुजार रहे सैलानी

By: Jul 16th, 2018 12:07 am

लाहुल के बाद स्पीति में भी चमका टैंटों का कारोबार, वादियां निहारने देश-विदेश से पहुंच रहे पर्यटक

केलांग – समर सीजन की रफ्तार भले ही धीमी पड़ गई हो, लेकिन केलांग के बाद अब कैंपिंग का कारोबार स्पीति में रफ्तार पकड़ चुका है। समर सीजन में स्पीति घूमने आने वाले सैलानियों में 80 फीसदी सैलानी ऐसे हैं, जिन्होंने घाटी में पहुंच यहां की कैंपिंग का मजा लिया है। स्पीति के विभिन्न पर्यटक स्थलों पर करवाई जा रही कैंपिंग सैलानियों को काफी पसंद आई है। ऐसे में लाहुल के बाद अब स्पीति में भी टैंटों में रहना सैलानियों को बेहद पसंद आ रहा है। लाहुल-स्पीति घूमने पहुंच रहे सैलानी यहां कैंपिंग का मजा उठा रहे हैं। स्पीति घाटी के नामी पर्यटक स्थलों पर सैलानी होटलों को छोड़ यहां कैंपिंग करने में अपनी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। लाहुल-स्पीति में इस वर्ष कैंपिंग का कारोबार काफी बढ़ गया है और सैलानियों को उनके मनपसंदीदा स्थल पर कैंपिंग की सुविधा मिल रही है। ऐसे में लाहुल-स्पीति के ठंडे मौसम में सैलानी टैंटों में रह कर इस रोमांचक सफर का मजा उठा रहे हैं। स्पीति घाटी के खूबसूरत नजारों को देखने के लिए आने वाले सैलानी होटलों में तो रुक ही रहे हैं, लेकिन कैंपिंग का भी यहां पहुंच कर आनंद उठा रहे हैं। सैलानियों का कहना है कि स्पीति की ठंडी वादियों में कैंपिंग करने का मजा कुछ अलग सा ही एहसास बयां करता है। कारोबारी तेजिंग, नवांग, दोरजे का कहना है कि समर सीजन के अंतिम दौर में पहुंच रहे सैलानी स्पीति में कैंपिंग को काफी पसंद कर रहे हैं। उनका कहना है कि यहां पहुंचने वाले सैलानी होटलों की जगह तंबुओं में रहना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। उनक कहना है कि कुछ टूरिस्टों के ग्रुप ऐसे देखे जो खाना बनाने का सामान अपने साथ लाए थे और यहां उन्होंने कैंपिंग को ज्वाइन कर जहां टैंटों में रात गुजारी, वहीं कैंपिंग का भी भरपूर आनंद उठाया। ऐसे में अब धीरे-धीरे स्पीति घाटी में भी कैंपिंग का कारोबार चल पड़ा है। नवांग का कहना है कि पहले कैंपिंग अधिकतर लाहुल की तरफ ही करवाई जाती थी, लेकिन इस बार स्पीति के विभिन्न क्षेत्रों में सैलानियों को कैंपिंग की सुविधा मिल रही है। यहां लगाए गए वाटरप्रूफ टैंट जहां सैलानियों को काफी पसंद आए हैं, वहीं यहां की वादियां उन्हें बेहद खूबसूरत लगीं। किब्बर से लेकर स्पीति की अन्य घाटियों में सैलानियों को कैंपिंग करते हुए असानी से देखा जा सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App