100 के नोट पर सौ करोड़ का खर्च

By: Jul 22nd, 2018 12:06 am

नई दिल्ली — रिजर्व बैंक ने 100 रुपए के नए नोट जारी करने का एलान कर दिया है। एक अनुमान के मुताबिक, नए नोटों के लिए देश के सभी एटीएम को तैयार करने में 100 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। देश में कुल 2.4 लाख एटीएम हैं, जिन्हें नए नोट के अनुरूप तैयार करना होगा। एटीएम परिचालन उद्योग संगठन सीएटीएमआइ का कहना है कि अभी देशभर के एटीएम 200 के नए नोट के अनुरूप तैयार भी नहीं हो पाए हैं, ऐसे में फिर से उन्हें 100  के नए नोट के हिसाब से तैयार करना मुश्किलें खड़ी करेगा। एफएसएस के अध्यक्ष वी. बालासुब्रमणियन ने कहा, ‘हमें एटीएम मशीनों को 100 रुपए के नए नोटों के अनुकूल बनाना होगा। 2.4 लाख मशीनों को इनके अनुकूल बनाना होगा। 100 रुपए के पुराने और नए दोनों तरह के नोटों का एक साथ प्रचलन में रहना भी कई चुनौतियों को जन्म देगा। नोट एटीएम से निकलने से यह उलझन भी रहेगी कि मशीनों में बदलाव होना भी नहीं है या नहीं। देशभर की सभी एटीएम मशीनों को 100 के नए नोट के अनुकूल बनाने में 12 महीने का वक्त लगेगा और इस पर 100 करोड़ खर्च होंगे। मशीनें 200 के नए नोट के हिसाब से ही तैयार नहीं हुई हैं, ऐसे में मशीनों को 100 के नए नोटों के अनुरूप बनाने में और वक्त लग सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App