इस हफ्ते की फिल्म : संजू

By: Jul 1st, 2018 12:09 am

निर्देशक : राजकुमार हिरानी

कलाकार : रणबीर कपूर, परेश रावल, मनीषा कोइराला

दीया मिर्जा, विकी कौशल, सोनम कपूर, अनुष्का शर्मा, जिम सरभ,

संगीत : एआर रहमान, रोहन, विक्रम मोंट्रोस

रिलीज की तारीख :  2 9 जून, 2018

दिव्य हिमाचल रेटिंग : ****/5

दुनिया में चंद लोग ऐसे भी होते हैं , जिनकी यात्रा खुद जिदंगी से बड़ी हो जाती है। और यही वे जीवन यात्राएं  होती हैं, जो आम आदमी के मन में कैतूहल पैदा करती हैं। बात अगर बालीवुड की करें तो संजू बाबा यानी संजय दत्त की अब तक की जिदंगी किसी फिल्म की पटकथा सरीखी लगती है। बेहद मशहूर मां-बाप की संतान संजय दत्त ने अपने जीवन में बेशुमार ऊंचाइयां पाईं, पर जो दर्द झेले वे भी शेक्सपीयर के किसी ट्रैजिक ड्रामा से कम नहीं।  यही वजह रही कि नामचीन फिल्म निर्देशक राजकुमार हीरानी को संजय दत्त की जीवनकथा में बड़ा स्कोप दिखा। नतीजा है उनकी नई फिल्म ‘ संजू’ जो दर्शकों को ही नहीं, समीक्षकों को भी कायल कर रही है।

 संजु (रणबीर कपूर) एक फिल्मी राइटर से अपनी बायोग्राफी लिखवाता है, लेकिन बात नहीं बन पाती है और संजय को जेल हो जाती है। जेल हो जाने पर मन में कई सवाल आते हैं कि मेरी गलती की सजा मेरा परिवार भोगेगा, लोग मेरे बच्चों को आतंकवादी के बच्चे बोलेंगे, आदि ….। यह सब सवाल दिमाग में घूमने लगते हैं और संजय खुदखुशी करने की कोशिश करता है। यह सब देख कर उनकी पत्नी मान्यता दत्ता (दिया मिर्जा) उसकी मुलाकात एक बड़ी राइटर विनी (अनुष्का शर्मा) से कराती है। क्योंकि संजय के मन में एक बात रहती है कि जो काम मैंने किया ही नहीं मैं और दुनिया के सामने सच आया नहीं और मैं मर गया तो लोग मुझे ही गलत बोलेंगे इसलिए वह सच दुनिया के सामने लाना चाहते थे, जिससे दुनिया उन्हें आतंकवादी न समझे। विनी को संजय अपनी कहानी सुनाता, इससे पहले संजय का पुराना दोस्त जुबिन (जिम सरभ) विनी से उसकी बुराई कर चुका होता है। संजय के सच क्या है यह सब देखने के लिए आपको थियेटर में जाना होगा और संजय का दत्त जानना होगा कि उन्हें कैसे फंसाया गया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App