20 को नहीं चलेंगे  90 हजार ट्रक

By: Jul 16th, 2018 12:15 am

सोलन— हिमाचल प्रदेश में भी 20 जुलाई प्रातः छह बजे से करीब 90 हजार ट्रकों के पहिए थम जाएंगे। आल हिमाचल ट्रक आपरेटर फेडरेशन ने आल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के आह्वान पर यह फैसला लिया है। हिमाचल प्रदेश की हर ट्रक आपरेटर यूनियन 20 जुलाई से ट्रकों की आवाजाही पूर्ण रूप से बंद कर देगी। इस निर्णय से आपरेटरों को प्रतिदिन करीब नौ करोड़ रुपए के नुकसान का दंश झेलना पडे़गा। प्रदेश में इस समय करीब 90 हजार ट्रक संचालित हैं। इनमें नालागढ़ यूनियन के तहत दस हजार, बरमाणा ट्रक आपरेटर सोसायटी के अंतर्गत 4000, सोलन जिला ट्रक आपरेटर सोसायटी-एडीकेएम-बाघल लैंड लूजर्ज इत्यादि के तहत 4000, बागा स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी के 4000, सिरमौर ट्रक आपरेटर सोसायटी के 2000 तथा डमटाल, पांवटा, ऊना, कुल्लू-मनाली, शिमला क्षेत्र के ट्रक शामिल हैं। अब प्रदेश की सभी ट्रक यूनियनों ने हड़ताल पर जाने का निर्णय ले लिया है। आल हिमाचल फेडरेशन के अनुसार वे किसी भी प्रकार का माल ढुलाई कार्य नहीं करेंगे। ट्रांसपोर्टरों की मांग है कि केंद्र सरकार भारत में टोल टैक्स बैरियर खत्म करके अपनी वचनवद्धता दोहराए। सरकार देश भर में स्थापित अनुमानतः 365 टोल प्लाजा से अरबों रुपए का टैक्स वसूलती है तथा इसमें मुख्य तौर पर ट्रक आपरेटरों को ही भुगतना पड़ता है। यूनियन का कहना है कि सरकार से फेडरेशन की यह मांग भी है कि डीजल को जीएसटी के दायरे में लाया जाए। एक राष्ट्र एक कर का सिद्धांत पेट्रोल व डीजल पर लागू नहीं हो रहा है। इस कारण डीजल दिन-प्रतिदिन महंगा होता जा रहा है।

हम किसी को नहीं करेंगे तंग

एसडीटीओ के चेयरमैन रतन मिश्रा ने कहा कि थर्ड पार्टी इंश्योरेंस को लेकर भी आपरेटरों में बवाल मचा हुआ है, क्योंकि इनकी दरें इतनी अधिक बढ़ गई हैं कि आपरेटर इन्हें आर्थिक रूप से सहने में सक्षम नहीं हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि सब्जी, फल व आवश्यक वस्तुएं यदि कोई बाहर से ट्रकों में ढोता है, तो उसे तंग नहीं किया जाएगा।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App