30 लाख से बनेगा खेल परिसर

By: Jul 28th, 2018 12:05 am

विधायक राकेश पठानिया बोले, सुखार में जमीन फाइनल  

नूरपुर – नूरपुर  हलके के विधायक राकेश पठानिया ने शुक्रवार को पंचायत सुखार  में प्रस्तावित खेल परिसर के लिए भूमि का निरीक्षण कर उसका चयन किया। इस  अवसर पर विधायक राकेश पठानिया ने कहा कि युवा वर्ग खेलों को अपने जीवन का हिस्सा बनाए, ताकि वह स्वस्थ रहे और इस क्षेत्र में आगे बढ़े। उन्होंने कहा कि आज के समय मे युवाओं में खेलों के प्रति रूझान कम हो रहा है और युवा पीढ़ी नशे के जुंगल में फंसती जा रही है। उन्होंने कहा कि युवाओं को खेलों की ओर आकर्षित करने के लिए  नूरपुर हलके में खेलों को बढ़ावा दिया जा रहा है, ताकि युवा वर्ग खेलों में आगे बढ़े। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में नूरपुर हलके में तीन खेल परिसर विकसित किए जाएंगे, जिनमे एक सुखार में बनेगा जिसके लिए शुक्रवार को भूमि चयनित कर ली गई है ।  इस परिसर में एक अत्याधुनिक जिम, बैडमिंटन,  बास्केटबाल और वालीबाल कोर्ट और कुश्तियों के लिए अखाड़े  के साथ-साथ शौचालय, बाथरूम तथा चारदिवारी की व्यवस्था की जाएगी। इस पर पर लगभग 30 लाख रुपए की लागत आएगी । इस अवसर पर नूरपुर खंड के अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के प्रधान अश्वनी कुमार,  रमेश चंद, प्रकाश चंद, तुलसी राम,  जयपाल, शाहद्दीन, शशि पाल, अजित सिंह, अनिल व  सुरेश शर्मा आदि भी उपस्थित रहे ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App