30 हजार पदों पर होगी भर्ती

By: Jul 28th, 2018 12:02 am

हरियाणा के मुख्य सचिव ने अधिकारियों से मांगा रिक्तियों का विवरण

 चंडीगढ़— हरियाणा के मुख्य सचिव डीएस ढेसी ने विभिन्न विभागों के प्रशासनिक सचिवों को अपने-अपने विभागों की गु्रप-डी की रिक्तियों को 10 दिन के अंदर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को ऑनलाइन भेजने के निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव विभिन्न विभागों के प्रशासनिक सचिवों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। ढेसी ने कहा कि विभागों में अपाइंटिंग अथारिटी कोई भी हो, परंतु एकीकृत रिक्तियां विभागाध्यक्ष द्वारा ही हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को भेजी जाएं तथा प्रशासनिक सचिव इससे मॉनीटर करें। उन्होंने बताया कि प्रदेश में विभिन्न विभागों की गु्रप-डी की लगभग 30 हजार रिक्तियों पर भर्ती की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जा रही है, जिसके लिए चयन आयोग द्वारा भर्तीं के लिए एकरूप चयन मानदंड अपनाए जाएंगे। इन पदों की नियुक्ति के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दसवीं तथा न्यूनतम आयु 18 वर्ष निर्धारित की गई है। इसके अलावा, 90 नंबरों की लिखित परीक्षा ली जाएगी तथा 10 नंबर सामाजिक आर्थिक मानदंड  तथा अनुभव के निश्चित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इन रिक्तियों में गु्रप-डी की स्वीपर, चौकीदार तथा स्वीपर-कम-चौकीदार को शामिल नहीं किया गया है। इसके आलावा उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि वे अपने विभागों के कार्य पर पूरी नजर रखें। उन्होंने बताया कि सभी विभागों में भर्ती के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। इस मौके पर केशनी आनंद अरोड़ा, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव  राम निवास, आबाकारी एवं कराधान विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल, लोक निर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आलोक निगम, उच्चतर शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ज्योति अरोड़ा, प्रिटिंग एवं स्टेशनरी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एसएन राय, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिक विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव  राजीव अरोड़ा, महिला एवं बाल विकास विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव  राजा शेखर वुंड्रू, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के प्रधान सचिव अभिलक्ष लिखी के अलावा कई विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी इस बैठक में शामिल रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App