मिर्जापुर में पीएम मोदी बोले-पूर्वांचल का विकास हमारी प्रतिबद्धता

By: Jul 15th, 2018 12:34 pm

मिर्जापुर – नरेंद्र मोदी के उत्तरप्रदेश दौरे का रविवार को दूसरा दिन है। मिर्जापुर में उन्होंने बाणसागर नहर परियोजना का लोकार्पण किया। उन्होंने 108 जनऔषधि केंद्र और मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास भी किया। मोदी ने कहा कि उत्तरप्रदेश में एनडीए सरकार के सत्ता में आने के बाद पूर्वांचल का जो विकास हुआ है, उसे हर आदमी देख रहा है। बाणसागर परियोजना 300 करोड़ रुपए में पूरी हो सकती थी लेकिन ऐसा हुआ नहीं। अब ये 3500 करोड़ में पूरी हुई। देश में अब भी कई योजनाएं अटकी, लटकी, भटकी पड़ी हैं। शनिवार रात को मोदी ने करीब सवा घंटे अपने संसदीय क्षेत्र बनारस का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में बने काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा की थी। मोदी ने कहा, “ये पूरा क्षेत्र दिव्य और अलौकिक है। विंध्य पर्वत और भागीरथी के बीच बसा ये क्षेत्र सदियों से अपार संभावनाओं का केंद्र रहा है। इन्हीं संभावनाओं को तलाशने और यहां हो रहे विकास कार्यों के बीच आज मुझे आपका आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य मिला है। मार्च में जब में यहां सोलर प्लांट का उद्घाटन करने आया था तब फ्रांस के राष्ट्रपति भी आए थे, तब हमारा स्वागत माता की चुनरी के साथ किया गया था। इस स्वागत से मैक्रों काफी अभिभूत हो गए थे। वे जानना चाहते थे मां के बारे में और जब मैंने उन्हें मां के बारे में बताया तो खुश हो गए। जब से योगीजी की अगुआई में सरकार बनी है तबसे पूर्वांचल कीे विकास की जो गति बढ़ी है, उसके परिणाम आज नजर आने लगे हैं। जो सपना सोनेलाल पटेल जैसे कर्मशील लोगों ने देखे थे, उनको पूरा करने के लिए हम सब निरंतर प्रयास कर रहे हैं। पिछले दो दिनों में अनेक विकास योजनाओं को समर्पित करने का मुझे अवसर मिला है। देश का सबसे लंबा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे होगा। चाहे वाराणसी में किसानों के लिए बना कार्गो सेंटर हो, ये पूर्वांचल में हो रहे विकास को अभूतपूर्व गति देने का काम कर रहे हैं। विकास के इन्हीं कामों को आगे बढ़ाने के लिए मैं यहां आया हूं। मिर्जापुर बाणसागर बांध समेत 4 हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया गया है। सिंचाई, स्वास्थ्य और सुगम आवागमन से जुड़ी ये योजनाएं इस क्षेत्र के लोगों के जीवन में परिवर्तन लाने वाली हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App