374 ग्राम चरस संग दबोचा तस्कर

By: Jul 16th, 2018 12:07 am

चंबा- भरमौर एनएच मार्ग पर पुलिस की एसआईयू सैल टीम ने 374 ग्राम चरस समेत एक तस्कर को दबोचने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने चरस तस्कर के खिलाफ  मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर हवालात में बंद कर दिया है। आरोपी को पुलिस रिमांड हेतु सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा। आरोपी से चरस खेप की खरीद- फरोख्त को लेकर पूछताछ की जा रही हैं। जानकारी के अनुसार पुलिस के एसआईयू सैल के मुख्य आरक्षी वीरेंद्र सिंह की टीम ने भरमौर एनएच मार्ग पर धरवाला के पास नाका लगा रखा था। इसी दौरान लिल्ह मार्ग से पैदल आ रहा अमर सिंह वासी गांव लोगरान पुलिस टीम को देखकर घबरा गया। पुलिस को अमर सिंह की गतिविधियां संदिग्ध दिखने पर निरीक्षण हेतु रोका गया। पुलिस ने अमर सिंह को शक के आधार पर तलाशी लेने दौरान कब्जे से 374 ग्राम चरस बरामद की। जिस पर चरस की खेप को सील करके अमर सिंह को गिरफतार कर लिया गया। चरस तस्करी के आरोपी अमर सिंह के खिलाफ  भरमौर थाना में मामला दर्ज किया गया है, उधर एसपी चंबा डा. मोनिका ने 374 ग्राम चरस की खेप सहित एक तस्कर के पकड़े जाने की पुष्टि की है। उन्होंने दोहराया कि जिला में सक्रिय चरस माफिया की धरपकड़ हेतु आगामी दिनों में अभियान ओर तेज किया जाएगा। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App