52 टीचर्ज को दिया जाएगा कम्प्यूटर का ज्ञान

By: Jul 18th, 2018 12:05 am

 ऊना  —शिक्षा सुधार समिति ईसपुर ने टीचरों को गुणवत्त पूर्ण शिक्षा देने के लिए पूर्णतयः हाईटेक कर दिया है। छुटियों में समिति ने टीचरों को चार ग्रुपों में बांट कर कम्प्यूटर ट्रेनिंग शुरू की हुई है। समिति ने 13-13 टीचरों के ग्रुप बनाए हैं। 31 जुलाई तक कुल 52 टीचरों को कम्प्यूटर का ज्ञान दिया जाएगा। टीचरों को कम्प्यूटर की जानकारी देने के लिए एमसीए परमजोत, सहायक वीना मनकोटिया व काजल डटी हुई हैं। इस दौरान टीचरों को बेसिक व इंटरनेट की जानकारी दी जा रही है। प्रयोग करने के तरीके प्रैक्टिकल करके दिखाए जा रहे हैं। परमजोत ने बताया कि अब तक दो टीचरों के बैच में 26 को ट्रेंनिग दी जा चुकी है। इस दौरान टीचरों ने कम्प्यूटर को चलाना व प्रयोग करना सीख लिया है। शिक्षा समिति के सचिव सुच्चा सिंह कंग ने बताया कि मैहतपुर की निप्सो इंडस्ट्रीज पोलीफेवरिक्स के मालिक नरेंद्र सिंह ने समिति के  टीचरों को कम्प्यूटर ट्रेनिंग देने के लिए दस कम्प्यूटर  डोनेट किए हैं। इन कम्प्यूटरों से ही टीचरों को हाईटेक शिक्षा देनी संभव हो पाई है। उन्होंने कहा कि 31 जुलाई तक 52 टीचरों को कम्प्यूटर का ज्ञान दिया जाएगा, जिनके बैच बना दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि एक सितंबर से लड़कियों को समिति के ईसपुर स्थित भवन में फ्री कम्प्यूटर की शिक्षा दी जाएगी।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App