9 सेक्टर में बंटेगा नयनादेवी मंदिर  

By: Jul 12th, 2018 12:05 am

 नयनादेवी —श्रीनयनादेवी श्रावण अष्टमी नवरात्र मेले के दौरान श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हों और सहजता से उन्हें मां नैना देवी जी के दर्शन हो सके, इसके लिए आवश्यक है कि जिला प्रशासन के साथ-साथ मंदिर अधिकारी तथा ड्यूटी पर लगाए गए कर्मचारी, न्यासी तथा स्वयंसेवी संस्थाएं पूर्ण तत्परता, सहयोग और श्रद्धा भाव से अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कार्य करें। यह दिशा-निर्देश उपायुक्त एवं आयुक्त मंदिर न्यास नयनादेवी विवेक भाटिया ने आगामी 12 अगस्त से 20 अगस्त तक आयोजित किए जाने वाले श्रावण अष्टमी मेलों के सफल आयोजन के लिए मातृ आंचल में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए। उन्होंने बताया कि मेले के दौरान अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी को मेला अधिकारी व उप मण्डलाधिकारी स्वारघाट को सहायक मेला अधिकारी तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को पुलिस मेला अधिकारी नियुक्त किया जाएगा। पूरे क्षेत्र को नौ सेक्टरों में विभाजित कर प्रत्येक सेक्टर में सेक्टर अधिकारी तैनात किए जाएंगे तथा लगभग 25 स्थानों पर रोड मैप लगाए जाएंगे जो कि दर्शाएंगे कि श्रद्धालु कहां पहुंच रहे हैं और साथ में यह भी दर्शाएंगे कि किस-किस स्थान पर कौन सी सुविधाएं उपलब्ध हैं। पुलिस, होम गार्ड के अतिरिक्त लगभग 150 सेवा दल के जवानों को सभी सेक्टरों में अपनी सेवाएं देने के लिए तैनात किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मेला स्थल के दो स्थानों पर गैस के बड़े-बड़े गुब्बारे लगाए जाएंगे और मेले के दौरान गुम होने वाले बच्चों को उस स्थान पर रखा जाएगा, ताकि गुम होने वाले बच्चों के अविभावक, परिजन उन्हें वहां से सुरक्षित ले जा सकें। उन्होंने बताया कि मेले से पूर्व कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद के भवनों में जाकर निरीक्षण करेंगे, ताकि श्रद्धालुओं को इन भवनों में ठहरने से कोई भी परेशानी न हो। प्रत्येक भवनों का पूर्ण रूप से निरीक्षण किया जाए और यदि कोई भवन असुरक्षित है तो उस भवन मालिक को नगर परिषद श्रद्धालुओं को न ठहराने के लिए निर्देश देंगे। उन्होंने कहा कि मेले के दौरान किसी भी प्रकार की भगदड़ या अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुख्ता प्रबंध किए जाएंगे और बस स्टैंड से माता के दरबार तक पैदल रास्तों में कम से कम पांच या छह बैरियर सौ से 150 मीटर पर स्थापित किए जाऐंगे, ताकि श्रद्धालुओं की भीड़ को रोका जा सके तथा भगदड़ से भी बचा जा सके। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार, एएसपी भागमल, एएडीएम स्वारघाट अनील चौहान, एसडीएम सदर प्रियंका वर्मा, डीआरओ देवी राम, तहसीलदार एवं मंदिर अधिकारी दुर्गा दास यादव, प्रधान ग्राम पंचायत टोबा राम दास चौधरी, प्रधान ग्राम पंचायत घवांडल मीना कुमारी, प्रधान ग्राम पंचायत मंडयाली कमला देवी के अतिरिक्त पंजाब राज्य से सरकारी अधिकारी तथा गैर सरकारी व्यक्ति व अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App