दवाइयों के सैंपल फेल होने वाले उद्योगों के लाइसेंस रद्द करे सरकार

By: Aug 16th, 2018 12:05 am

पांवटा साहिब —नागरिक कल्याण समिति सिरमौर का कहना है कि हिमाचल प्रदेश में स्थापित कुछ दवा इकाइयों के सैंपल बार-बार फेल हो रहे हैं। सरकार को ऐसे उद्योगों के लाइसेंस रद्द कर देने चाहिए तभी प्रदेश की छवि बदनाम होने से बचेगी। पांवटा साहिब के लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में समिति के चेयरमैन आरएम रमौल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में चर्चा हुई कि कुछ दवा इकाइयों में बन रही दवाओं के सैंपल बार-बार फेल हो रहे हैं, जो चिंता का विषय है। अब फिर से आठ दवाइयों के सैंपल फेल हुए हैं जिसमें शुगर की दवाई भी शामिल है। समिति ने इस मामले में सरकार के हस्तक्षेप की मांग उठाई। समिति ने कहा कि हिमाचल की कुछ दवा इकाइयों में बन रही दवाओं के सैंपल बार-बार फेल होने से जहां जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ होने का अंदेशा बढ़ रहा है, वहीं प्रदेश की छवि बदनाम हो रही है। सरकार द्वारा मामले में कोई हस्तक्षेप न किए जाने से इसमें विभागीय मिलीभगत की बू आ रही है। उन्होंने कहा कि समिति इस मामले में सरकार को मेमोरेंडम देकर कार्रवाई की मांग करेगी। बैठक में कहा गया कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। पहले भी इस प्रकार के मामले सामने आ चुके हैं जिससे साफ जाहिर हो रहा है कि उक्त दवा इकाइयों में सब कुछ ठीक नहीं है। श्री रमौल ने कहा कि हर बार जांच में दवाओं के सैंपल फेल होने के बाद दवा नियंत्रक बाजार से स्टॉक हटाने के आदेश तो दे देते हैं, लेकिन यह नहीं देखते कि ऐसा बार-बार क्यों हो रहा है। न ही सरकार फॉलाअप की अपडेट जनता को देर ही है। उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन जैसे बयान देकर निर्माण करने वाली कंपनियां जनता को बेवकूफ नहीं बना सकती। यदि जलवायु दोष है तो कारखाने बंद करें। सरकार को जनता की सेहत के साथ खिलवाड़ का लाइसेंस इन्हें नहीं देना चाहिए। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कई कंपनियों में बढि़या क्वालिटी की दवाइयां भी बन रही हैं। क्या उनके लिए जलवायु किसी अन्य प्रदेश से आ रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में चिकित्सा सुविधाओं का पहले ही टोटा है। ऐसे मे घटिया दवाइयां रोगों को बढ़ाने का काम कर रही है। समिति ने सरकार से मांग की है कि बाजार से दवाइयां हटाने के साथ ही विभाग ऐसी दवाइयों को नोटिफाई करें। इस बैठक में एमएल गुप्ता, बीबी अग्रवाल, वीपी चौधरी, एनडी सरीन, एनएन खतरी, समीर शर्मा, एमएस कैंथ, एमएल अग्रवाल व बीपी भारद्वाज आदि भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App