अटल के निधन पर संगड़ाह  बाजार बंद

By: Aug 18th, 2018 12:05 am

संगड़ाह—पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर एसडीएम कार्यालय संगड़ाह में स्थानीय प्रशासन, भाजपा रेणुकाजी मंडल तथा व्यापार मंडल आदि संगठनों द्वारा शोक सभा का आयोजन किया गया। एसडीएम संगड़ाह राजेश धीमान व भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रताप तोमर ने, जहां सुबह साढ़े दस से साढ़े 11 बजे तक आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन परिचय व दर्शन से मौजूद जनसमूह को अवगत करवाया, वहीं व्यापार मंडल सचिव सीएस तोमर व लोक गायक दिनेश शर्मा द्वारा श्री वाजपेयी  की कविताओं का वाचन किया गया। पूर्व पीएम के शोक स्वरूप शुक्रवार को संगड़ाह में बाद दोपहर तक बाजार बन रहा। राष्ट्रीय शोक के चलते हरियाली मेला संगड़ाह में गुरुवार को प्रशासन की अपील पर, जहां गीता भारद्वाज के कार्यक्रम को रद्द किया गया, वहीं शुक्रवार को होने वाली सांस्कृतिक संध्या को भी रद्द कर दिया गया। पुराने स्कूल परिसर में आयोजित होने वाले हरियाली मेले में शुक्रवार को आखिरी दिन पूर्व प्रधानमंत्री के निधन के बाद सन्नाटा छा गया। एसडीएम कार्यालय में आयोजित शोक सभा में भाजयुमो ब्लॉक अध्यक्ष विजेंद्र शर्मा, नायब तहसीलदार नरोत्तम गौड़, थाना प्रभारी विरोचन नेगी व खंड शिक्षा अधिकारी रविंद्र सिंह सहित उपमंडल स्तर के लगभग दर्जन भर अधिकारियों सहित 150 के करीब लोग मौजूद रहे। एसडीएम राजेश धीमान ने बताया कि राष्ट्रीय शोक के चलते हरियाली मेला कमेटी ने प्रशासन की अपील पर मेले के विभिन्न कार्यक्रमों को रद्द कर दिया।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App