अब हिमाचल में भी होगा कैशलैस इलाज

By: Aug 14th, 2018 12:15 am

स्वास्थ्य विभाग तैयार कर रहा प्रोपोजल, मरीजों को स्वाइप सिस्टम से मिलगी हर दवाई

शिमला— हिमाचल प्रदेश में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर पहली बार सबसे हट कर प्रोपोजल तैयार किया जा रहा है। राज्य के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में कैशलैस ट्रीटमेंट देने का प्रयास किया जा रहा है। तमिलनाडु की तर्ज पर हिमाचल में भी मरीजों को कैशलैस सुविधा मिले, इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के कुछ उच्च स्वास्थ्य अधिकारियों की ओर से प्रोपोजल तैयार किया जा रहा है। हिमाचल में जल्द ही मरीजों को स्वाइप और केवल कागजी बिलों के माध्यम से ही हर दवाई, हर टेस्ट की सुविधा मिलेगी। प्रदेश के जिन लोगों के आरएसबीवाई कार्ड और हैल्थ यूनिवर्सल कार्ड व अन्य हैल्थ कोर्ड नहीं बने हैं, उनके लिए भी अलग से कार्ड सिस्टम तैयार किया जाएगा। वहीं बताया जा रहा है कि इस प्रोपोजल को सरकार को मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। अहम बात है कि हिमाचल में करीब 73 लाख से भी ज्यादा आबादी है। प्रदेश की इस आबादी में केवल 10 लाख लोग ही ऐसे रह गए हैं, जो हैल्थ कार्ड की सुविधा से वंचित हैं। प्रदेश की 10 लाख की आबादी के लोगों को अस्पतालों में कैश देकर ही सरकारी व गैर सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में इलाज करवाना पड़ता है। बता दें कि इसी वजह से कई बार चिकित्सकों पर आरोप भी लगते हैं कि वे अपने फायदे के लिए ज्यादा बिल बना देते हैं। अस्पतालों में चिकित्सकों पर उठने वाले इन्हीं आरोपों से बचने और पारदर्शिता लाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से कैशलैस प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस प्रोपोजल में प्रदेश की उस जनता को भी हैल्थ कार्ड से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा, जो कि अभी तक हैल्थ इंश्योरेंस से नहीं जुड़ पाए हैं। उल्लेखनीय है कि हिमाचल में भले ही ये दावे किए जा रहे हों कि सरकारी अस्पतालों में कैशलैस इलाज हैल्थ कार्ड धारकों को दिए जा रहे हैं। वहीं हकीकत देखी जाए, तो केवल राज्य के सरकारी अस्पतालों में करीब 30 प्रतिशत ही लोगों को इसका फायदा मिल पाता है।

113845 को हैल्थ यूनिवर्सल कार्ड का लाभ

राज्य की 483643 जनता राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन योजना के साथ जुड़े हुए हैं। वहीं मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना का एक लाख से ज्यादा जनता को लाभ मिल रहा है। इसके अलावा 113845 लोगों को हैल्थ यूनिवर्सल कार्ड सेवा का फायदा ले रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App