आधा किलो कम मिलेगा आटा-चावल

By: Aug 7th, 2018 12:01 am

प्रदेश सरकार ने एक बार फिर डिपुओं में सस्ते राशन में की कटौती

हमीरपुर— प्रदेश सरकार ने एक बार फिर डिपुओं में मिलने वाले सस्ते राशन में कटौती कर दी है। राशन कार्ड उपभोक्ताओं को राशन का आटा और चावल का कोटा कम मिलेगा। अगस्त माह में लोगों को साढ़े 12 किलो की जगह 12 किलो आटा मिलेगा। इसी तरह एक कार्ड पर साढ़े पांच किलो के बजाय पांच किलो चावल मिलेंगे। कोटे में की गई इस कटौती का कारण ट्राइवल एरिया का राशन बताया जा रहा है। इसका सीधा असर प्रदेश के करीब 18 लाख परिवारों के राशन कार्डधारकों पर पड़ेगा। यही नहीं, एपीएल परिवारों को हर माह मिल रहे 13 किलो आटे व छह किलो चावल को कम बताया जा रहा था। प्रदेश में 18 लाख राशन कार्ड उपभोक्ता हैं, इनमें से 12.50 लाख उपभोक्ता एपीएल धारकों (मिडल क्लास) का है। अभी मिडल क्लास के इन परिवारों को हर माह एक कार्ड पर साढ़े 12 किलो आटा और साढ़े पांच किलो चावल मिल रहे थे, लेकिन अब इन परिवारों के कोटे को फिर कम कर दिया गया है। राशन कार्डधारकों को अब 12 किलो आटा और पांच किलो चावल मिलेंगे। बीपीएल और अंत्योदय परिवारों को मिलने वाली गेहूं व चावल का कोटा कम नहीं किया गया है। उल्लेखनीय है कि राशन के आटे और चावल में लगातार हो रही कटौती मिडल क्लास के लिए आफत बन गई है। राशन का आटा व चावल आधा महीने भी नहीं चल रहा है। महंगाई के दौर में रसोईघर का खर्च निकालना मिडल क्लास परिवारों के लिए किसी मुसीबत से कम नहीं है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App