आशीष नेगी बेस्ट बाक्सर

By: Aug 13th, 2018 12:05 am

  रिकांगपिओ-पर्यटन स्थल सांगला में आयोजित राज्यस्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का समापन विधायक किन्नौर जगत सिंह नेगी ने किया। तीन दिवसीय राज्यस्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन जिला किन्नौर बॉक्सिंग एसोसिएशन व लायंस बॉक्सिंग क्लब सांगला के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। बॉक्सिंग प्ररियोगिता के दौरान  49 किलोग्राम वर्ग में  वीरेंद्र बिलासपुर प्रथम स्थान पा कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया। 52 किलोग्राम वर्ग में विशाल नेगी शिमला प्रथम गोल्ड मेडल, 56 किलोग्राम में आशीष बिलासपुर प्रथम गोल्ड मेडल, 60 किलोग्राम में पारस सांगला किन्नौर प्रथम गोल्ड मैडल, 64 किलग्राम में ऋष्भ बिलासपुर गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इसी तरह 69 किलो ग्राम में विद्या सागर सुंदर नगर गोल्ड मेडल, 75 किलोग्राम में कर्ण सिंह बिलासपुर गोल्ड मेडल, 81 किलोग्राम में विक्रांत ऊना गोल्ड मेडल, 91 किलोग्राम वर्ग में तरुण प्रीत सिंह मंडी गोल्डए 91 किलोग्राम से उपर वर्ग में शिवम किन्नौर ने गोल्ड मेडल प्राप्त।किया। प्रतियोगिता के दौरान आशीष नेगी को बेस्ट बॉक्सर से नवाजा गया। इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर से विभिन्न जिलों से करीब एक सौ चार प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर पहुंचे विधायक जगत सिंह नेगी ने किन्नौर बॉक्सिंग एसोसिएशन व  लायंस कलन सांगला द्वारा आयोजित प्रतियोगिता पर बधाई दी। कार्यक्रम के अंत मे किन्नौर में बाक्सिंग को बढ़ावा देने के लिए किन्नौर बॉक्सिंग एसोसिएशन को। एक लाख रुपए देने की घोषणा की। अंत मे मुख्यातिथि ने प्रतियोगिता में अब्बल स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित कर उन्हें बधाई दी। इस अवसर पर प्रदेश बॉक्सिंग एसोसिएशन महासचिव सुरेेंद्र शांडिल, किन्नौर बॉक्सिंग एसोसिएशन के प्रधान गोपी चंद, कांग्रेस अध्यक्ष किन्नौर उमेश नेगी, उपाध्यक्ष हिंमत नेगी, प्रदेश को-ओपरेटिव बैंक के पूर्व उपाध्यक्ष पीतांबर नेगी, पूर्व निर्देशक एचपीएमसी रघुवीर नेगी, प्रधान सांगला सचिन नेगी, प्रधान कामरु विक्रम नेगी, किन्नौर फेडरेशन के निदेशक राजकुमार, युवा नेता हितेश नेगी, लायंस क्लब प्रधान सुमन सौरभ नेगी मुख्य रूप से उपस्थित थे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App