इंदौरा में मुख्यमंत्री ने फहराया तिरंगा

By: Aug 17th, 2018 12:10 am

ठाकुरद्वारा —इतिहास में पहली मर्तबा  राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह इंदौरा में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इसमें मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 11ः05 बजे राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया और  पुलिस, गृह रक्षा, एनसीसी व आईटीबीपी के जवानों द्वारा आकर्षक मार्चपास्ट को सलामी दी। परेड का नेतृत्व उपाधीक्षक पुलिस आरके ठाकुर ने किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ मुख्य सचिव विनीत चौधरी और पुलिस महानिदेशक आरएस मरडी ने भी मार्चपास्ट की सलामी दी। इस दौरान जन संपर्क एवं सूचना विभाग स्कूली छात्र-छात्राओं वह अन्य संस्थानों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए और लोगों को देशभक्ति के रंग में सराबोर किया। मुख्यमंत्री ने स्कूली छात्रों को अपनी जेब से 51 हजार रुपए देने की घोषणा की।

इंदौरा में मुख्यमंत्री का वेलकम

ठाकुरद्वारा – इंदौरा में मनाए गए राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर मुख्यमंत्री के इंदौरा में पहुंचने पर सर्वप्रथम अरणयपाल धर्मशाला डीआर कौशल की अगवाई में एक सुंदर गेट सजाकर मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर डीएफओ बाशु कौशल, एसएफ कोहली, रेंज आफिसर इंदौरा शिवपाल सिंह व वन खंड अधिकारी इंदौरा हरवंश सहित समस्त स्टाफ मौजूद था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App