ऊना में साक्षात्कार कल

By: Aug 16th, 2018 12:05 am

ऊना –मैसर्ज लिवगार्ड बैट्रीज प्रा.लि, गांव शिवपुर, डाकघर मुबारिकपुर तहसील घनारी, जिला ऊना (हिमाचल प्रदेश) द्वारा प्रशिक्षु श्रमिक तथा प्रशिक्षु आपरेटर के 30-30 पद, डिप्लोमा इंजीनियर प्रशिक्षु के पांच पद और एनवेल्पिंग आपरेटर, हीट सीलिंग आपरेटर एवं कास्ट ऑन स्टे्रप के दो-दो पद अधिसूचित किए गए हैं। इन पदों के लिए साक्षात्कार 16 अगस्त को प्रातः दस बजे जिला रोजगार कार्यालय में लिया जाएगा। इस बारे जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी, ऊना अनिता गौतम ने बताया कि प्रशिक्षु श्रमिक के पदों के लिये उम्मीदवार की आयु 18 से 23 वर्ष तथा शैक्षणिक योग्यता दसवीं अथवा 12वीं निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षु आपरेटर के पदों के लिए आयु सीमा 18 से 25 वर्ष तथा शैक्षणिक योग्यता इलेक्ट्रिकल, फिटर, वेल्डर, मेकेनिकल में आइटीआई पास निर्धारित की गई है। इसी तरह डिप्लोमा इंजीनियर प्रशिक्षु के पदों के लिए आयु सीमा 18 से 25 वर्ष और शैक्षणिक योग्यता डिप्लोमा इन इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, मेकेनिकल इंजीनियरिंग निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि एनवेल्पिंग आपरेटर, हीट सीलिंग आपरेटर एवं कास्ट ऑन स्टे्रप के पदों के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 18 से 30 वर्ष तथा दसवीं अथवा दसवीं के साथ आइटीआई पास होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों में प्रशिक्षु श्रमिक को प्रतिमाह 6555, प्रशिक्षु आपरेटर को 7000, डिप्लोमा इंजीनियर प्रशिक्षु को 7500 और एनवेल्पिंग आपरेटर, हीट सीलिंग आपरेटर एवं कास्ट ऑन स्टे्रप के पदों के लिए चयनित अभ्यार्थियों को प्रतिमाह दस हजार रुपए वेतन दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए योग्य तथा इच्छुक पुरुष आवेदक अपना रोजगार कार्यालय पंजीकरण व जन्म का प्रमाण पत्र, आधारकार्ड नंबर, हिमाचली प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यताओं के मूल प्रमाण-पत्रों  एवं उनकी छाया प्रतियों के साथ साक्षात्कार के लिए निर्धारित तिथि व स्थान में पहुंच कर भाग ले सकते हैं। साक्षात्कार में भाग लेने के लिए उम्मीदवार को किसी प्रकार का यात्रा व दैनिक भत्ता नहीं दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App