एंट्रेंस टेस्ट में सिर्फ 4931 पास

By: Aug 15th, 2018 12:20 am

धर्मशाला— हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला डीएलएड सीईटी-2018 की प्रवेश परीक्षा का परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया गया। प्रदेश भर के कुल 16800 उम्मीदवारों में से मात्र 4931 अभ्यार्थी ही उत्तीर्ण हो पाए हैं, जबकि अन्य सभी छात्र डीएलएड की परीक्षा पास नहीं कर पाए हैं। अब प्रदेश की शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थानों और प्राइवेट संस्थानों की तीन हज़ार के करीब सीटों के लिए काउंसिलिंग आयोजित करवाई जाएगी। परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। प्रदेश भर में डीएलएड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2018-2020 राज्य में स्थापित 96 परीक्षा केंद्रों में करवाया गया था। इसमें कुल 18044 उम्मीदवारों ने आवेदन किए थे, जिसमें 16800 ने ही परीक्षा दी। बोर्ड द्वारा घोषित परिणाम में मात्र 4931 ही पास हो पाए हैं। उम्मीदवारों को जारी उत्तर कुजियों में त्रुटियों को ध्यान रखने के बाद ही रिजल्ट घोषित किया गया है। इसके अलावा स्पोर्ट्स कैटेगरी में उत्तीण विद्यार्थियों को 20 अगस्त को काउंसिलिंग के लिए अपने दस्तावेजों के साथ बोर्ड कार्यालय धर्मशाला में पहुंचना होगा। बोर्ड सचिव डा. हरीश गज्जू ने खबर की पुष्टि की है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App