एक की मौत, दो जख्मी

By: Aug 8th, 2018 12:07 am

भावानगर – किन्नौर जिला के निचार खंड के काफनू यांगपा संपर्क मार्ग पर सोमवार रात को एक पिकअप के खाई में लुढकने से एक की मौत व दो लोग घायल हो गए। सोमवार रात करीब सवा आठ बजे एक महिंद्रा पिकअप नंबर एचपी 26 ए 2494 भावा संवर्धन परियोजना के पाइपलाइन से कुछ ही दूरी पर करीब 100 मीटर नीचे लुढ़क गई व भावा खड्ड तक जा पंहुची। जिसमें इसमें सवार तीन व्यक्ति घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत सहयोग कर घायलों को नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कटगांव पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायल रामपुर रैफर किए गए। लेकिन रामपुर अस्पताल में घायल कुलवंत आयु 22वर्ष पुत्र मुकेश निवासी उरनी तहसील निचार, जो कि वाहन मालिक व चालक था, कि मौत हो गई, जबकि अन्य दो घायल अजेंद्र पुत्र शर्मा कुमार निवासी उरनी व लखवीर पुत्र केदार निवासी बारो निचार है तथा रामपुर अस्पताल में उपचाराधीन है। दोनों घायल खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। एसडीएम भावानगर घनश्याम दास शर्मा ने बताया कि मृतक के परिजनों को दस हजार व घायलों के परिजनों को प्रशासन की ओर से पांच-पांच हजार की फौरी राहत प्रदान कर दी गई है। एसडीपीओ भावानगर एनएस ठाकुर ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस में मामला दर्ज कर लिया गया है व दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

स्टार्ट नहीं हो पाई एंबुलेंस

हादसे में घायल युवकों को समय पर एंबुलेंस सुविधा नहीं मिलने के कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। दुघर्टना के पश्चात शायलों को रामपुर रैफर किया गया परंतु घायलों को लेजाने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कटगांव में उपलब्ध एंबुलेंस स्टार्ट ही नहीं हो सकी। घायलों को निजी वाहनों द्वारा वांगटू तक पंहुचाया गया जहां से 108 सेवा द्वारा घायलों को रामपुर लेजाया गया। इस बारे में कटगांव में तैनात डाक्टर अभिषेक ने बताया कि एंबुलैंस की बैटरी में तकनीकी खराबी के कारण एंबुलेंस सेवा देने में असमर्थता जताई। वहीं रात के समय भारी बारिश में बिजली गुल होने के कारण घायलों को मोबाइल व टार्च की रोशनी में प्राथमिक उपचार करना पडा। जबकि अस्पताल में जेनरेटर भी उपलब्ध था।  सीएमओ डॉ पदम नेगी ने बताया कि उन्हें एंबुलेंस र्स्टाट न होने की जानकारी नहीं है व उस एंबुलैंस के ड्राइवर द्वारा डिफेक्ट रिर्पोट भी नहीं दी गई है। यदि इस प्रकार की घटना हुई है तो इसकी जांच की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App