कंडाघाट में चार लोगों का परिवार जिंदा दफन

By: Aug 14th, 2018 12:06 am

चकला में घर में सो रहे मां-बाप सहित दो बच्चों पर मलबा बन टूट पड़ी मौत

कंडाघाट— कंडाघाट के तहत पड़ने वाली ग्राम पंचायत हिन्नर  के चकला में रविवार रात को मकान पर मलबा गिरने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें देवेंद्र (32), मीना कुमारी (28), आदित्य (6) व हर्षिता (3) शामिल हैं। एसडीएम कंडाघाट डा. सजीव धीमान ने मौके पर जाकर घटना स्थल का जायजा लिया व प्रशासन की और से फौरी राहत के तौर पर 20 हजार रुपए दिए। जानकारी के अनुसार चकला गांव का ये परिवार जब सो रहा था तो सोमवार अल सुबह चार बजे भारी बारिश के चलते मकान के पिछले वाला पहाड़ दरक गया। मलबा इतनी तेजी से गिरा की मकान की छत को तौड़ता हुआ दरवाजे से बाहर आ गया, जिसके चलते अंदर पूरा परिवार मलबे तले दब गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना कंडाघाट एसडीएम डा. संजीव धीमान व थाना प्रभारी डीआर गुलेरिया को दी। सूचना मिलने के बाद  प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे। हालांकि उनके आने से पहले ही गांव के लोगों ने अग्निशमन विभाग की मदद से शवों को बाहर निकाला लिया था। एसडीएम ने बताया कि इस हादसे मे चार की मौत हुई है। ये सभी एक ही परिवार के थे।   मौके पर पंहुचे डीएसपी सोलन अमित व थाना प्रभारी कंडाघाट डीआर गुलेरिया ने शवों को कब्जे मे लेकर पोस्टर्माटम के लिए सोलन अस्पताल भेज दिया और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मंत्री राजीव सहजल ने घटना पर गहरा दुख जताया है।

परिवार में सिर्फ सात साल की बेटी बची

हादसे में मलबे में दबे चार लोगों के अलावा परिवार में सात साल की राधिका बची है। वह दो  दिन पहले अपनी चाची के घर गई थी। यदि अब राधिका के सिर से मां-बाप का साया उठ गया है। वह अपने दादा-दादी पर ही निर्भर है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App