कानून की नज़र सब पर

By: Aug 15th, 2018 12:20 am

शाहपुर — यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले बिगडै़ल चालकों के लाइसेंस समाप्त हो सकते हैं। गाड़ी चालकों के चालान अब ऑनलाइन भी दर्ज होंगे तथा जिस गाड़ी चालक का चालान उसी ही ओफेंस में तीन बार होता पाया जाता है, उसका लाइसेंस रद्द किया जाएगा। साथ ही नशा करके गाड़ी चलाने वालों का तीन बार चालान होता है, तो लाइसेंस रद्द होने के साथ-साथ उसे सजा का भी प्रावधान रखा जाएगा। यह शब्द हिमाचल प्रदेश पुलिस महानिदेशक सीता राम मराड़ी ने मंगलवार को शाहपुर में कहे। पुलिस महानिदेशक ने कहा कि प्रदेश में नशे के कारोबार जड़ से खतम करने के लिए पड़ोसी राज्यों के सहयोग से मुहिम चलाई जा रही है व नशा निवारण समितियों का भी गठन किया जा रहा  हैं, जिनमें समाज से जुड़े विभिन्न सामाजिक संगठन के लोग इसके सदस्य होंगे। नशा बेचने वालों पर पुलिस की कड़ी नजर है व नशे का कारोबार करने वाले की सूचना देने वालों का नाम गुप्त रखा जाता है और इसकी सूचना देने वालों को दस हजार रुपए की नकद राशी देने का प्रावधान है। इसके लिए लोगों का भी सहयोग मिल रहा है व नशे के आदी लोगों का नशा निवारण केंद्र में मुफ्त इलाज किया जाता है। उन्होंने सवतंत्रता दिवस पर प्रदेशवासियों को बधाई दी। इस अवसर पर थाना प्रभारी गंभीर सिंह सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App