किसानों के कर्ज माफ करे सरकार

By: Aug 10th, 2018 12:07 am

कुल्लू  – किसान सभा व सीटू के बैनर तले सैकड़ों किसानों व मजदूरों ने सरवरी से उपायुक्त कार्यालय तक रैली निकाली और केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। हिमाचल किसान सभा के राज्य सचिव होतम सौंखला ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे देश में लाखों किसानों के साथ जो वादे केंद्र की भाजपा सरकार ने किए थे, उन्हें अभी तक पूरा नहीं है। उन्होंने कहा कि पहले भी लोकसभा चुनाव में जारी घोषणा पत्र में कहा था कि अगर केंद्र में भाजपा की सरकार बनती है तो किसानों के कर्जे माफ होंगे, लेकिन अभी तक किसानों से किए वादे को सरकार निभा नहीं पाई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही किसानों की जमीन से बेदखली तेजी से की गई। सरकार वन संरक्षण कानून 1980 में भी संशोधन नहीं कर रही है। इस कानून के तहत प्रदेश में 66 प्रतिशत भूमि केंद्र सरकार के अधीन वन विभाग के पास चली गई है। वहीं, जिला कुल्लू में भी 90 फीसदी जमीन वन विभाग के अधीन है। प्रदेश में 26 प्रतिशत भूमि पर जंगल है। पूरे देश के 10 करोड़ किसानों के हस्ताक्षर कर भी प्रधानमंत्री को भेज गए हैं। जिला कुल्लू में हर ब्लॉक पर किसान मजबूर होकर प्रदर्शन कर रहा है। उन्होंने कहा कि हजारों किसानों के हस्ताक्षर भी भेजे जा रहे हैं। वहीं, सीटू के जिला महासचिव राजेश ठाकुर ने कहा कि किसान आंदोलन के समर्थन में मजदूर भी साथ हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने महंगाई कम करने, श्रम कानून लागू करने और रोजगार की सुरक्षा और मनरेगा मजदूरों को कानून के आधार पर काम देने का वादा किया  था, लेकिन आज उन मजदूरों को डर के सिवाय कुछ नहीं मिल पा रहा। देश व प्रदेश में सीटू ने तय किया है कि किसान आंदोलन में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेंगे और हर आंदोलन को साथ में लड़ा जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App