कुपवी-हरिपुरधार-रोनहाट में फंसे वाहन

By: Aug 14th, 2018 12:10 am

नौहराधार —लगभग 15 घंटे तक हुई लगातार बारिश से समूचे गिरिपार क्षेत्र में एक बार फिर जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। भारी बारिश के कारण क्षेत्र की कई सड़कें बंद हो गई हैं। 20 से 28 घंटे तक बिजली गुल होने के कारण सैकड़ों गांव अंधरे में डूबे हुए रहे। सड़कें बंद होने के कारण कुपवी-हरिपुरधार व रोनहाट में दर्जनों छोटे-बड़े वाहन फंस गए हैं। कई स्थानों पर बसों के फंसने के कारण यात्रियों को शिफ्ट करके दूसरी बसों में भेजा गया। कई स्थानों पर सवारियों को शिलाई व हरिपुरधार के लिए सफर करना पड़ा रहा है। हरिपुरधार-रोनहाट मार्ग गुमराह के पास बंद हो गया है। वहां से सवारियों को शिलाई व हरिपुरधार के लिए दूसरी बसों में शिफ्ट करके भेजा जा रहा है। कुपवी-नंदपुर मार्ग कई जगह बंद हो गया है। इस मार्ग पर भी नंदपुर में निजी बसों के अलावा दर्जन भर छोटे वाहन फंस गए हैं। नंदपुर से कुपवी तक लोगों को पैदल चलकर आना पड़ रहा जिससे लोगों को मीलों पैदल सफर करना पड़ रहा है। हरिपुरधार-नाहन मार्ग पर सैंज के समीप सड़क पर मलबा आने के कारण मीनू कोच की एक बस मलबे में फंस गई। वहां पर एक घंटे से भी अधिक समय बैठी सवारियों ने खुद ही मार्ग साफ करके बस को हरिपुरधार पहुंचाया। हरिपुरधार, नौहराधार, चाढ़ना, गत्ताधार, पनोग, रोनहाट, बोगधार व कुपवी क्षेत्र के सैकड़ों गांव रविवार सुबह से सोमवार खबर लिखे जाने तक अंधरे में डूबे रहे। नौहराधार क्षेत्र में रविवार सुबह नौ बजे बिजली गुल रही थी, उधर आईपीएच डिवीजन नौहराधार के अधिशाषी अभियंता अरशद रहमान ने बताया कि रविवार रात से बारिश से जहां पर आईपीएच की पाइप टूटी है तथा उठाऊ पेयजल योजनाएं बाधित हुई हैं वहां कर्मचारियों को तुरंत मौके पर भेज दिया गया है। शीघ्र समाधान हो जाएगा। उधर लोक निर्माण विभाग से मिली जानकारी से पता चला कि जहां पर मार्ग बंद हुए है वहां पर जेसीबी भेज दी है। शीघ्र मार्गों को खोला जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App