केएमवी में तीज की धूम

By: Aug 13th, 2018 12:02 am

छात्राओं ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां, प्रिंसीपल अतिमा ने दी बधाई

जालंधर – भारत की विरासत संस्था-कन्या महाविद्यालय, आटोनामस कालेज, जालंधर में सावन महीने के विशेष त्योहार तीज का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्राओं एवं प्राध्यापकों ने उत्साह से भाग लिया। उत्तर प्रदेश, विहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान एवं पंजाब में विशेष तौर पर सावन महीने में मनाया जाने वाला यह त्योहार लड़कियों, विवाहित महिलाओं का त्योहार है। आधुनिकता एवं परंपरा में सांमजस्य से विद्यार्थियों के सर्वपक्षीय विकास के लिए सदा प्रयत्नशील केएमवी में भारत के सभी प्रमुख सांस्कृतिक त्योहारों को मनाने की परंपरा है। तीज का त्योहार भी हर साल की भांति इस बार भी बड़े धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय प्राचार्या प्रो. डा. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने विशेष रूप से  सम्मिलित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इस अवसर पर केएमवी मैनेजिंग कमेटी के माननीय सदस्यों डा. सुषमा चावला, डा. सुषमा चोपड़ा एवं डा. कमल गुप्ता ने विशेष रूप से शिरकत की। छात्राओं एवं प्राध्यापकों के हुजूम में घिरी प्राचार्या ने झूले पर बैठकर छात्राओं की प्रसन्नता और उत्साह को बढ़ाया। इस अवसर पर छात्राओं ने पंजाब की लोक संस्कृति से संबंधित मलकी-कीमा की प्रेम कथा पर आधारित प्रस्तुति दी, पंजाब की परंपरागत वेशभूषा में सजी छात्राओं ने लोक नृत्य गिद्दा प्रस्तुत कर इस वातावरण को और अधिक खुशगवार और अतिमोहक बना दिया। पंजाबी लोक गीतों, बोलियों और पुराने कीतों गूंजते स्तर पंजाब की अमीर विरासत की दिलकश झांकी प्रस्तुत कर रहे थे। इस दौरान कालेज परिसर में खीर-पूड़े, जलेबी पकौड़े, गोलगप्पे, इत्यादि अनेक व्यंजनों के स्टॉल्स लगाए थे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App