कैमरे में कैद हुए चार शातिर

By: Aug 10th, 2018 12:05 am

केलांग – त्रिलोकीनाथ मंदिर में चोरी के मामले को लेकर पुलिस चार शातिरों की तलाश में जुट गई है। इनकी तलाश में लाहुल पुलिस बाहरी राज्यों में भी दबिश देने की योजना बना रही है। सीसीटीवी फुटेज में पहचान उजागर होने के बाद पुलिस इस चोर गिरोह की तलाश कर रही है। मंदिर से जुटाए गए साक्ष्यों पर जांच करते हुए पुलिस चोर गिरोह को जल्द  दबोचने की बात कह रही है। पुलिस कप्तान लाहुल-स्पीति राजेश धर्माणी का कहना है कि त्रिलोकीनाथ मंदिर चोरी प्रकरण में पुलिस युद्धस्तर पर जांच कर रही है। जल्द ही शातिरों को दबोच लिया जाएगा। उनका कहना है कि जांच में यह पता चला कि चोरी की वारदात को चार लोगों ने अंजाम दिया था। ऐसे में पुलिस इन चारों की व्यक्तियों की तलाश कर रही है, जो सीसीटीवी फुटेज में पुलिस को दिखे हैं। हालांकि पुलिस का दावा है कि जिला व जिला से बाहर नाके लगा दिए गए हैं और चोरी की वारदात में शामिल लोगों की तस्वीरें भी इन नाकों पर भेज दी गई हैं। यहां बता दें कि बीते सोमवार रात को त्रिलोकीनाथ मंदिर में चोरी की वारदात को शातिरों ने अंजाम दिया था। शातिर मंदिर के हर सुरक्षा इंतजाम को तोड़ते हुए परिसर में दाखिल हुए और दो दान पात्रों को वहां से उड़ाने में कामयाब रहे।  घटना के बाद जैसे ही इसकी सूचना पुलिस को दी गई, मौके पर एसपी लाहुल-स्पीति राजेश धर्माणी अधिकारियों सहित पहुंचे। महज 24 घंटे के भीतर ही पुलिस ने चोरी के इस मामले को सुलझाने में 80 फीसदी कामयाबी पा ली है। पुलिस का दावा है कि चोरों की पहचान हो चुकी है और अब उन्हें दबोचने के लिए जाल बिछा दिया गया है। पुलिस त्रिलोकीनाथ मंदिर की चोर गिरोह को दबोचने के लिए बाहरी राज्यों में भी दबिश देने की तैयारी में है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App