कैरियर रिसोर्स

By: Aug 1st, 2018 12:05 am

कांस्टेबल भर्ती

कर्मचारी चयन आयोग

कुल पद- 54953

पद – कांस्टेबल (जीडी)

शैक्षण्कि योग्यता- मान्यता प्राप्त संस्थान से दसवीं पास होना चाहिए।

आयु  सीमा – 18 से 23 वर्ष।

चयन प्रक्रिया- उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक परीक्षण के द्वारा किया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन – उम्मीदवार  संबंधित वेबसाइट पर जाएं और मौजूद दिशा- निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें और आवेदन का प्रिंट आउट सुरक्षित रख लें।

अंतिम तिथि -20 अगस्त, 2018.

आवेदन शुल्क- 120 – 360 रुपए निःशुल्क (वर्गानुसार)।

वेबसाइट देखें – www.ssconline.nic.in

एचसीएम रू एलडीए

सबऑडिनेट कोर्ट, मणिपुर

पदों का विवरण -लोअर डिवीजन  असिस्टेंट (एलडीए)

कुल पद- 22

शैक्षणिक योग्यता – मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक डिग्री अथवा अन्य समक्षक योग्यताएं।

आयु  सीमा – 18- 38 वर्ष।

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि –  10 अगस्त, 2018.

आवेदन शुल्क –  सामान्य व ओबीसी वर्ग के लिए 800 और  आरक्षित वर्ग के लिए 600 रुपए।

ऐसे करें आवेदन –  उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट पर जाकर दिशा निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें और आवेदन का प्रिंट आउट सुरक्षित रख लें।

वेबसाइट – http://hcmimphal.nic.in/

चीफ मैनेजर

सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड

पदों का विवरण -चीफ मैनेजर, सीनियर टेक्निकल मैनेजर

कुल पद – 33

शैक्षणिक योग्यता – पदों के अनुसार अलग- अलग निधारित।

आवेदन शुल्क- सामान्य / ओबीसी वर्ग 300 रुपए और आरक्षित वर्ग के लिए निःशुल्क

आयु  सीमा – पदानुसार अलग- अलग।

आवेदन प्रक्रिया –  संबंधित वेबसाइट पा जाकर सावधानीपूर्वक ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें। उम्मीदवार आगामी चयन प्रक्रिया के लिए आवेदन के प्रिंट आउट को सुरक्षित रख लें।

अंतिम तिथि : 11 अगस्त, 2018

चयन प्रक्रिया : संस्थान के अनुसार।

वेबसाइट – www.celindia.co.in


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App