कोहली-रहाणे शतक से तो चूके, पर संभाल लिया भारत

By: Aug 19th, 2018 12:07 am

नॉटिंघम — टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने पांच विकेट गंवा कर 292 रन बना लिए हैं। हार्दिक पांड्या (14 रन) और ऋषभ पंत (11 रन) क्रीज पर हैं। इस सीरीज में पहली बार भारतीय सलामी जोड़ी ने टीम को अच्छी शुरुआत दी। धवन (35) और राहुल (23) ने टीम को अच्छी शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 60 रन जोड़े। वोक्स ने पांच रन के भीतर दोनों को पेवेलियन भेज दिया। वोक्स ने पहले धवन को जोस बटलर के हाथों कैच कराया और फिर 65 के कुल स्कोर पर राहुल को पेवेलियन भेज दिया। राहुल वोक्स की इनकटर पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए। धवन ने 65 गेंदों की पारी में सात चौके लगाए, वहीं राहुल ने 53 गेंदों का सामना किया और चार चौके लगाए। भारत का तीसरा विकेट चेतेश्वर पुजारा (14) के रूप में गिरा। पुजारा 31 गेंद में 14 रन बनाने के बाद वोक्स की गेंद पर हुक शॉट लगाने के प्रयास में आउट हुए।

ऋषभ भारत के 291वें टेस्ट खिलाड़ी

नाटिंघम— 20 साल के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भारत के 291वें टेस्ट खिलाड़ी बन गए हैं। पंत को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट में शनिवार को पहले दिन भारत की अंतिम एकादश में मौका दिया गया। दिल्ली के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज पंत ने बहुत कम समय में लंबी छलांग लगाई है। उन्हें अनुभवी दिनेश कार्तिक की जगह भारतीय टीम में रखा गया है। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मैच से पूर्व पंत को टेस्ट कैप देकर उनका टीम में स्वागत किया। पंत ने अब तक भारत के लिए चार ट््वंटी-20 मैच खेले हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App