क्रिकेट टूर्नामेंट से 700 टीमें जोड़ने का रहेगा प्रयास

By: Aug 18th, 2018 12:05 am

रोहडू —जिला शिमला खेल, सांस्कृतिक एवं पर्यावरण संघ अध्यक्ष यशवंत छाजटा ने शुक्रवार को रिवर व्यू होटल रोहडू में पत्रकार वार्ता में बताया कि जिला शिमला के युवाओं को नशे के खिलाफ अभियान में जोड़ने के उदेश्य से सात से 24 अक्तूबर 2018 तक टी-20 जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में शिमला जिला की लगभग 700 टीमों को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन के लिए जिला शिमला को सात जोन में बांटा गया है। इनमें रोहडू, रामपुर, जुब्बल-कोटखाई, चौपाल, ठियोग, कसुम्पटी व शिमला ग्रामीण में विभाजित किया गया है। उन्होंने कहा है कि हर जोन में 3-3 क्रिकेट सैंटर होगें जिसकी घोषणा 25 सितंबर को कार्यक्रम के शैडयूल अनुसार की जाएगी। छाजटा ने कहा है कि यह क्रिकेट प्रतियोगिता लैदर के बॉल से खेली जाएगी। इस अवसर पर उनके साथ जिला शिमला महासचिव रूपेश कंवल, उपाध्यक्ष सुरेश नागटा व सुरेंदर रेटका,रोहडू जोन अध्यक्ष कुलदीप चौहान (बिटटू) प्रेस सचिव विजय चौहान, चिढ़गांव जोन अध्यक्ष शमशेर ठाकुर, हाटकोटी जोन अध्यक्ष अजय आजाद, जिला सचिव रविंदर चौहान, रोहडू जोन सचिव बृज लाल, चिढगांव जोन सचिव कुलदीप बिजरूवाण, जिला शिमला खेल सांस्कृतिक एवं पर्यावरण संघ के तकनीकि सदस्यों में ललित ठाकुर, जीवन ठाकुर, कपिल चौहान व पपली ठाकुर मौजूद रहे। इस क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 5000रुपए प्रवेश शुल्क रखा गया है और 16 से लेकर 31 अगस्त के बीच प्रतियोगिता में भाग लेने वाली प्रत्येक टीम को प्रवेश शुल्क जमा करवाना अनिवार्य होगा। प्रवेश शुल्क जमा करवाने के लिए जोन स्तर पर कुलेक्शन सैंटर बनाए गए है। उन्होंने कहा है कि खिलाडियों को प्रोत्साहित करने के लिए विजेता टीम को 3 लाख रुपए नकद व उपविजेता को 2 लाख रुपए, मैन ऑफ दी सीरिज को 50 हजार रुपए, इमर्जिंग यंग प्लेयर को 50 हजार रुपए, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज व गेंदबाज को 25-25 हजार रूपए  बतौर नकद ईनाम वितरित किए जाएगें। इसके अतिरिक्त जोन स्तर के विजेता टीम  को 10 हजार रुपए नकद व उपविजेता टीम को 5 हजार रुपए नकद ईनाम, ट्रॉफी व स्मृति चिन्ह दिए जाएंगे। छाजटा ने पत्रकारवार्ता में जानकारी देते हुए कहा है कि खिलाडि़यों को सिवाए बल्ले के सभी साजो सामान क्रिकेट प्लेईंग सेंटर पर आयोजन समिति उपलब्ध करवाएगी। सभी खिलाडि़यों को वियरिंग किट (शर्ट व टाउजर) भी एचपीएससीईए उपलब्ध करवाएगी। उन्होंने कहा है कि इस प्रतियोगिता की विजेता टीम को ऑल इंडिया टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भेजा जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App