खरुनी में मर्डर के बाद लोगों में खौफ

By: Aug 14th, 2018 12:05 am

बीबीएन —औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन के बाशिंदे कत्ल, खुनी मारपीट व लूटपाट की घट रही सिलसिलेवार वारदातों से सहमे हुए हैं। हालात ये हैं कि इन संगीन वारदातों ने लोगो का सुख-चैन छीन लिया है। खरुनी में नामी स्कूल के मालिक की बेरहमी से हत्या की ताजातरीन वारदात ने एक बार फिर इलाके में आपराधिक प्रवृति के लोगों की बढ़ती चहलकदमी की और इशारा किया है। आपराधिक प्रवृति के लोगों की बीबीएन में बढ़ती घुसपैठ और पुलिस के खत्म होते डर ने लोगों में दहशत बढ़ा दी है । इस साल बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ में हत्या व हत्या के प्रयास के आधा दर्जन से अधिक मामले घट चुके है। नालागढ़ के खरुनी  में हुए हत्या के मामले से जहां इलाकावासी खौफजदा हैं वहीं नौकरी पेशा लोग भी डरे हुए हैं। इलाके में हत्या लूटपाट जैसे संगीन अपराधों को बदमाश जिस तरह से बेधड़क तरीके से  अंजाम दे रहे हैं, ये हत्यारों के बैखौफ  रवैये को तो बयां कर ही रहा है साथ ही इन लोगों के मन से पुलिस व कानून का खत्म होता डर भी बखूबी समझा जा सकता है। अब आम चर्चा है कि प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में न तो स्थानीय लोग सुरक्षित हैं और न ही यहां के उद्योगों में काम करने वाले लोग खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।  बताते चले की इसी साल  संडोली के कारोबारी की सरेआम हत्या और उसके बाद मामूली विवाद के चलते वार्ड नंबर.दो के युवक पर जानलेवा हमला हुआ था । इसके बाद  बरोटीवाला के तहत झाड़माजरी स्थित हिल व्यू अपार्टमेंट में अंब की युवती का बेरहमी से कत्ल हुआ। बद्दी में कारोबारी के घर में लूटपाट के मामले के बाद अब स्कूल संचालक की हत्या ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए है। पिछले लगभग दो माह से एक के बाद एक सनसनीखेज वारदातों ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है। खरुनी की घटना ने साबित कर दिया है कि अब स्थानीय लोग भी अपराध की छाया से अछूते नहीं हैं। खरुनी स्तिथ स्कूल के संचालक की ह्त्या के मामले में पुलिस कई पहलुओ को मद्देनज़र रखते हुए जांच को आगे बढ़ा रही है इसमे पुरानी रंजिश, संपति विवाद और बीते दिनों चर्चा में रहा कतिथ छेड़छाड़ का मामला भी है। बहरहाल पुलिस के लिए जंहा ये वारदातें परेशानी का सबब बन चुकी है वंही स्थानीय लोगो का कानून व्यवस्था से उठ रहा विश्वास भी पुलिस प्रशासन के लिए सुखद संकेत नही है। उधर, डीआईजी साउथ रेंज आसिफ जलाल ने बताया कि पुलिस प्रशासन पूरी संजीदगी से कार्य कर रही हैए हत्या आरोपी जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App