खिलाडि़यों से पदक की उम्मीद

By: Aug 12th, 2018 12:02 am

जकार्ता में शुरू हो रहे एशियाई खेलों में अमृतसर के युवा शामिल

 अमृतसर— जकार्ता (इंडोनेशिया) में 18 अगस्त से शुरू हो रही 18वीं एशियाई खेलों में जहां भारतीय खेल दल में पंजाब के खिलाडि़यों का बड़ा दल जा रहा है, वहीं हाकी और एथेलेटिक्स टीमों में अमृतसर के खिलाडि़यों की बड़ी उपस्थ्ति है। पुरुष हॉकी टीम में अमृतसर के तीन खिलाड़ी हरमनप्रीत सिंह, दिलप्रीत सिंह और सिमरनजीत सिंह हैं जबकि टीम का सहायक प्रशिक्षक; पैनल्टी कॉर्नर माहिर जुगराज सिंह भी अमृतसर जिले का है। एक और खिलाड़ी अकाशदीप सिंह पड़ोसी जिले तरन तारन का है। इसी तरह महिला हॉकी में अमृतसर की गुरजीत कौर है जबकि एथलैटिक्स टीम में अमृतसर जिला के दो एथलीट अरपिंदर सिंह और खुशबीर कौर हैं। एथलैटिक्स खिलाडि़यों के पिछले प्रदर्शन पर नजर डालें तो उनसे भी बड़ी आशाएं हैं। सरकारी प्रवक्ता द्वारा दी जानकारी के अनुसार मौजूदा एशियन चैंपियन और चैंपियंस ट्रॉफी में रजत पदक विजेता पुरुष हॉकी टीम जकार्ता में स्वर्ण पदक की मजबूत दावेदार होगी। इस टीम में अमृतसर के खिलाडिय़ों में से हरमनप्रीत सिंह ड्रैग फलिक्कर है जो पैनल्टी कॉर्नर माहिर के तौर पर भारतीय टीम की जान है। जूनियर विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा हरमनप्रीत सिंह दो बार चैंपियंस ट्रॉफी में रजत पदक और पिछले एशिया कप में स्वर्ण पदक जीत चुका है। इसी तरह दिलप्रीत सिंह भी चैंपियंस ट्रॉफी में रजत पदक विजेता टीम का हिस्सा रहा है। सिमरनजीत सिंह भारतीय हॉकी का उभरता सितारा है। टीम का सहायक प्रशिक्षक जुगराज सिंह स्वयं अपने समय का प्रसिद्ध पैनल्टी कॉर्नर माहिर खिलाड़ी रहा है जो 2001 में जूनियर विश्व कप की विजेता टीम और 2002 की एशियाई खेल में रजत पदक विजेता टीम का मैंबर था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App