गोला पंचायत में बारिश से मकान जमींदोज

By: Aug 16th, 2018 12:05 am

 सिहुंता —उपमंडल में बारिश से बरपे कहर से गोला पंचायत में एक मकान जमींदोज हो गया। गनीमत यह रही कि घटना के वक्त मकान में कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था। अन्यथा घटना में जान व माल के नुकसान की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता था। इस घटना में दो परिवार प्रभावित हुए हैं। इस घटना में राजस्व विभाग की टीम ने दो लाख रुपए का नुकसान आंका है। उपमंडलीय प्रशासन की ओर से प्रभावित परिवारों को आठ-आठ हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान कर दी गई है। जानकारी के अनुसार गोला पंचायत में सूरज प्रकाश व महेंद्रो देवी को दो कमरों का स्लेटपोश मकान बारिश की जद में आकर जमींदोज हो गया। मकान के मलबे में तबदील होने के चलते अंदर रखा सारा सामान भी खराब हो गया। प्रभावितों की सूचना पर राजस्व विभाग की टीम ने मौके का दौरा मकान के गिरने से हुए नुकसान का जायजा लेकर रिपोर्ट तैयार कर ली है। उधर, बारिश के कारण छलाड़ा व बिन्ना पंचायत में भी बारिश के कारण तीन घरों को आंशिक तौर से नुकसान हुआ है। प्रभावितों में निर्मला देवी, धर्मोक व ललिता देवी शामिल हैं। इस घटना में बीस-बीस हजार रुपए के नुकसान की रिपोर्ट तैयार करके एसडीएम भटियात को भेज दी गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App