चंडीगढ़ को गोशालाओं की जरूरत

By: Aug 14th, 2018 12:02 am

विशेष रूप से गठित कमेटी की राय, स्थान कम होने से नहीं हो पा रही गोमाता की देखभाल

चंडीगढ़ — चंडीगढ़  के महापौर देवेश मोदगिल द्वारा गोशालाओं के निरीक्षण के लिए गठित कमेटी शहर में दो और गोशालाएं बनाए जाने की संभावनाएं तलाश रही है। महापौर द्वारा मनोनीत पार्षद सतप्रकाश अग्रवाल के नेतृत्व में गठित कमेटी में  पार्षद हीरा नेगी, राजेश गुप्ता, कंवरजीत सिंह राणा, दिलीप शर्मा, शीला देवी, हरदीप सिंह, मेडिकल आफिसर व डा. एमएस. कंबोज शामिल हैं। कमेटी ने गत दिनों मलोया, सेक्टर-25 इत्यादि का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया था। जायजा लेने के बाद कमेटी का मानना है कि वर्तमान गोशालाओं में स्थान कम है व गायों की देखभाल भी ठीक से नहीं हो रही है। उनका मानना है कि यदि गोशालाओं की देखरेख धार्मिक संस्थाओं को दे दी जाए तो सुधार हो सकता है। कमेटी इस मामले पर विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि  शहर में बढ़ रही गायों  की संख्या को देखते हुए दो और गोशालाओं का निर्माण किया जाना चाहिए। इसी संबंध में यह कमेटी रायपुर कलांए जिसे पहले गोशाला के लिए ही चयनित किया गया था व  मक्खनमाजरा का दौरा किया, जहां पर कई एकड़ जमीन खाली पड़ी है। इस संबंध में कमेटी के चेयरमैन सतप्रकाश अग्रवाल ने कहा कि यदि गोशालाओं का काम सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं को दिया जाए तो काफी सुधार हो सकता है। कमेटी सेक्टर-45 औद्योगिक क्षेत्र-एक व सीटीयू के निकट गऊबाड़े का भी निरीक्षण करेगी। कमेटी सीटीयू के नजदीक गऊबाड़े पर इस बात की संभावना तलाशेगी कि यहां पर एक गोशाला और एक गऊबाड़ा बनाया जाए।

तीन अलग-अलग जगहों से एक्टिवा साफ

चंडीगढ़—शहर के अलग-अलग जगह से तीन एक्टिवा चोरी कर चोर फरार हो गए। सेक्टर  26  की रहने वाली एक युवती ने पुलिस को शिकायत दी है कि सेक्टर-11 स्थित सरकारी कालेज के पार्किंग में पार्क की गई एक्टिवा चोरी हो गई। वहीं दूसरी तरफ मनीमाजरा की रहने वाली दूसरी युवती ने पुलिस को शिकायत दी कि एंजल प्ले वे स्कूल के पास पार्क की गई एक्टिवा किसी चोर ने चोरी कर लिया है। इसी क्रम में तीसरी चोरी के बारे में मनीमाजरा के वीपीओ निवासी विवेक कुमार ने पुलिस को शिकायत दी है कि सेक्टर-34 स्थित एससीओ नंबर 118 के पास पार्क की गई बाइक किसी ने चोरी कर लिया है। शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं पुलिस घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App