चंबा-पठानकोट एनएच बंद, 48 बसें फंसी

By: Aug 14th, 2018 12:01 am

जिला की 117 सड़कें यातायात के लिए बाधित, बहाली का काम जारी

चंबा— बरसात की बेरहम बारिश से बरपे कहर ने आम जनजीवन बुरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया। बारिश के कारण पठानकोट एनएच सहित 117 मार्गों पर सोमवार को वाहनों के पहिए थमे रहे। इस दौरान जिला के विभिन्न मार्गों पर परिवहन निगम की 48 बसें भी बीच राह फंसी रहीं। पठानकोट एनएच मार्ग के बंद होने से जिला का संपर्क शेष विश्व से कट गया है। समाचार लिखे जाने तक पठानकोट एनएच मार्ग पर यातायात बहाली को लेकर काम जारी था। दूसरी ओर देर शाम तक पीडब्ल्यूडी ने बारिश से बंद 81 मार्गों को वाहनों की आवाजाही हेतु खोलने में सफलता हासिल कर ली है। बारिश के कारण पीडब्ल्यूडी को चंबा जिला में करीब दस करोड़ रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है। बारिश के कारण पीडब्ल्यूडी को सर्वाधिक दो करोड़ का नुकसान सलूणी मंडल में उठाना पड़ा है। बारिश के बीच सलूणी की कंधवारा पंचायत में बादल फटने से चार घर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। सालवां पंचायत में नाले के तेज बहाव में एक व्यक्ति बहने से बाल-बाल बचा। रजेरा पंचायत में भी बादल फटने से तीन घरों को नुकसान हुआ है। सोमवार को बारिश के कारण परिवहन निगम के जिला में 46 रूट प्रभावित हुए हैं। डीसी हरिकेश मीणा ने सभी एसडीएम को मौसम के कारण बिगडे़ हालातों पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं।

कालका-शिमला रेल ट्रैक बंद

सोलन— कालका-शिमला हेरिटेज रेल ट्रैक पर हुए भारी भू-स्खलन से सोमवार को विदेशी पर्यटकों सहित सैकड़ों यात्री फंस गए। एहतियात के तौर पर विभाग ने सभी ट्रेनों की आवाजाही बंद कर ट्रैक पर यातायात पूरी तरह से रोक दिया है। टै्रक पर कुल चार जगहों पर भू-स्खलन हुआ है। इनमें कोटी-सनवारा, सनवारा-धर्मपुर, धर्मपुर-कुमारहट्टी व तारादेवी-जतोग के पास रेल यातायता अवरुद्ध हुआ है। सबसे अधिक मलबा सनवारा-धर्मपुर के बीच ट्रैक पर आया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App