चंबा में तिरंगे को सलाम

By: Aug 17th, 2018 12:10 am

चंबा —जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस ऐतिहासिक चौगान में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने तिरंगा फहराया। उन्होंने पुलिस, होम गार्ड, एनसीसी व एनएसएस समेत स्कूली बच्चों की टुकडि़यों द्वारा प्रस्तुत मार्चपास्ट कि सलामी ली। वीरेंद्र कंवर ने स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश देव भूमि होने के साथ-साथ वीर भूमि भी है। उन्होंने कहा कि इस प्रदेश के नौजवान भी सेना और अर्द्धसैनिक बलों में सेवा करने में गर्व महसूस करते हैं। उन्होंने बताया कि अब तक सेना में शहीद हुए सैनिकों के परिवारजनों को ही करुणामूलक आधार पर सरकारी सेवाओं में रोजगार दिया जाता था, लेकिन वर्तमान सरकार ने अब अर्द्धसैनिक बलों के शहीदों के परिवारों को भी यह सुविधा देने का महत्वपूर्ण फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि पंचायती राज संस्थानों के पदाधिकारियों के मानदेय में राज्य सरकार ने एक सम्मानजनक बढ़ोतरी की है। पंचायती राज संस्थानों के महत्त्व को देखते हुए पदाधिकारियों के भत्ते बढ़ाए गए। वीरेंद्र कंवर ने यह भी बताया कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत अब कामगारों के लिए रोजगार की मौजूदा 100 दिनों की संख्या को बढ़ाकर 120 दिन कर दिया गया है, जिससे प्रदेश के लाखों मनरेगा कामगारों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा नौ मार्च 2018 को प्रस्तुत किए गए पहले बजट में ही 30 नई योजनाएं प्रस्तावित की थी, जिनमें से कुछ योजनाओं का कार्यन्वयन शुरू हो चुका है। उन्होंने बताया कि सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों को राहत पहुंचाते हुए सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत बिना किसी आय सीमा के वृद्धावस्था पेंशन के लिए हकदार होने की आयु सीमा 80 साल से घटाकर 70 साल कर दी है । इस फैसले से किस आयु वर्ग के एक लाख 30 हजार वरिष्ठ नागरिक लाभांवित हुए हैं। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज्य मंत्री ने इस मौके पर बेहतरीन सेवाएं देने वाले कर्मियों के अलावा समाज में अपना विशेष योगदान देने वाले व्यक्तियों और मार्चपास्ट में शामिल विभिन्न टुकडि़यों के प्लाटून कमांडरों और अन्य को पुरस्कार भी प्रदान किए।

कार्यक्रम में चौगान में इन्होंने भरी हाजिरी

इस मौके पर विधायक पवन नैयर और जियालाल कपूर के अलावा उपायुक्त हरिकेश मीणा, अतिरिक्त उपायुक्त हेमराज बैरवा, पुलिस अधीक्षक डा. मोनिका, पदम श्री विजय शर्मा, नगर परिषद अध्यक्ष नीलम नैयर, जिला भाजपा उपाध्यक्ष जसवीर नागपाल, पूर्व सैन्य अधिकारी, विनोद कुमार, विनायक रैणा, दिनेश शर्मा व  पुनीत बख्शी समेत अन्य विभागों के अधिकारी और नगर परिषद पार्षद भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App